Entertainment

भाईजान का ‘केसर इलायची’ ऐड बना मुसीबत की वजह! कोर्ट ने थमाया नोटिस

सलमान खान के पान मसाला विज्ञापन पर राजस्थान के कोटा कंज्यूमर कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। शिकायत में आरोप है कि यह ऐड भ्रामक है और युवाओं को गुमराह करता है, क्योंकि ₹5 के पाउच में असली केसर होना संभव नहीं।

कोटा / मुंबई, 5 नवंबर 2025:

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म नहीं, बल्कि पान मसाला का विज्ञापन (Ad) है। राजस्थान के कोटा कंज्यूमर कोर्ट ने सलमान खान को नोटिस भेजा है। उन पर आरोप है कि उन्होंने जिस पान मसाला ब्रांड का प्रचार किया, वो भ्रामक (misleading) है और लोगों को गुमराह कर रहा है।

शिकायत करने वाले ने क्या कहा?

शिकायत राजस्थान हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट इंदर मोहन सिंह हनी ने की है। उन्होंने कहा कि “सलमान करोड़ों लोगों के रोल मॉडल हैं। जब वो किसी प्रोडक्ट (product) का ऐड करते हैं, तो लोग उस पर भरोसा कर लेते हैं। बड़े-बड़े देशों में स्टार्स कोल्ड ड्रिंक तक का ऐड नहीं करते, लेकिन हमारे यहां सेलेब्रिटीज पान मसाला जैसे हानिकारक (harmful) प्रोडक्ट्स का प्रचार करते हैं, जो युवाओं को गलत दिशा में ले जाता है।”

मामला क्या है?

हनी का कहना है कि जिस कंपनी का सलमान ने ऐड किया, उसने अपने प्रोडक्ट को “केसर युक्त इलायची” और “केसर मिक्स पान मसाला” बताया है। जबकि असली केसर (saffron) की कीमत लगभग ₹4 लाख प्रति किलो है। ऐसे में ₹5 के पाउच में असली केसर होना मुमकिन नहीं। इसलिए यह false advertising है।

कोर्ट की कार्रवाई

कोटा कंज्यूमर कोर्ट ने इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सलमान खान और उस कंपनी दोनों को नोटिस भेजे हैं। अब इस केस की अगली सुनवाई 27 नवंबर 2025 को होगी। शिकायत में कहा गया है कि ऐसे विज्ञापन युवाओं को misguide करते हैं और समाज में गलत संदेश देते हैं।

अभी तक नहीं आई सलमान की प्रतिक्रिया

इस पूरे मामले पर अब तक सलमान खान या कंपनी की तरफ से कोई official statement नहीं आया है। फिलहाल सलमान अपनी आने वाली फिल्म “Battle of Galwan” की शूटिंग में बिज़ी हैं और साथ ही टीवी शो Bigg Boss 19 की होस्टिंग भी कर रहे हैं।

विज्ञापनों पर फिर उठा सवाल

यह पहली बार नहीं है जब किसी बड़े स्टार पर ऐसे ऐड को लेकर सवाल उठे हों। इससे पहले अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे कलाकारों को भी पान मसाला और तंबाकू से जुड़े विज्ञापनों के कारण आलोचना झेलनी पड़ी थी। अब सलमान का नाम जुड़ने से ये बहस फिर तेज हो गई है कि क्या celebrities को harmful products का endorsement करना चाहिए?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button