Unnao City

उन्नाव में गरजे केशव मौर्य, कहा.. अखिलेश यादव को ‘वंदेमातरम’ बोलने का अधिकार नहीं

डिप्टी सीएम ने बीजेपी दफ्तर में बैठक कर गांव जाकर विकास कार्य देखे, ग्रामीणों से किया संवाद इस दौरान ढोल नगाड़ों के बीच जोरदार स्वागत भी हुआ

प्रमोद पासी

उन्नाव, 9 दिसंबर 2025:

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उन्नाव दौरे के दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव व कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर जोरदार हमला बोला। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को सही मायनों में वंदेमातरम बोलने का अधिकार नहीं है। जो भारत माता का सम्मान नहीं करता, वह वंदेमातरम की भावना को क्या समझेगा?

a11de5e7-5ae6-4b6f-909c-50506680dfb3

अपने उन्नाव दौरे के दौरान डिप्टी सीएम ने विकास कार्यों की समीक्षा की। वहीं बीजेपी कार्यालय में उन्होंने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी संगठनात्मक गतिविधियों, जनसंपर्क अभियान और SIR पर चर्चा की। इसके बाद टिकरगढ़ी गांव पहुंचकर उन्होंने सड़क, स्वच्छता और सार्वजनिक सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं।

बीजेपी दफ्तर में बैठक के बाद मीडिया से रूबरू हुए केशव प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव ने पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और जिन्ना का नाम एक साथ लेकर देश का अपमान किया था। अखिलेश की ही सरकार में आतंकवादियों पर चल रहे मुकदमों को वापस लेने की कोशिश हुई, जबकि कोर्ट ने बाद में दोषियों को फांसी की सजा सुनाई। सपा सरकार ने अतीत में रामभक्तों पर गोलियां चलवाई थीं, और आजम खान जैसे नेताओं को संरक्षण दिया, जो भारत माता के लिए अपमानजनक शब्द तक बोलते रहे। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केशव मौर्य ने कहा कि कांग्रेस की दुर्दशा का कारण ही उसके नेताओं के भ्रम फैलाने वाले बयान हैं। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की जमीन पूरी तरह खिसक चुकी है और जनता उसे लगातार नकार रही है।

80932e59-96de-4300-b415-929f5d1b42e2

डिप्टी सीएम ने पश्चिम बंगाल को लेकर बड़ा राजनीतिक दावा करते हुए कहा कि 2026 में बंगाल में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। ममता सरकार से जनता त्रस्त है और बदलाव तय है। बाबर के नाम पर बने ढांचों को लेकर भी उन्होंने तीखा बयान दिया कहा कि मस्जिद बनाना किसी को मना नहीं, लेकिन बाबर के नाम पर कोई ढांचा खड़ा करेगा तो देश उसे स्वीकार नहीं करेगा… वह ढह जाएगा। इससे पूर्व जिला भाजपा कार्यालय में उपमुख्यमंत्री का स्वागत जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी, सदर विधायक पंकज गुप्ता, सहित बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और नारों के बीच माल्यार्पण कर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button