मुंबई, 1 मार्च 2025
बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत कपल में से एक कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं । 7 फरवरी 2023 में एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने गुड न्यूज अपने फैंस के साथ शेयर कर दी है । कियारा आडवाणी प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं । कपल ने शुक्रवार (28 फरवरी) को बड़े ही खास तरीके से प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज सोशल मीडिया पर शेयर की।
कियारा-सिद्धार्थ अपने हाथ में सफेद रंग के बेबी सॉक्स (बच्चों के मोजे) पकड़े हुए हैं। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में बेबी इमोजी के साथ लिखा- “हमारे जीवन का सबसे बड़ा उपहार… जल्द आ रहा है।” इसके साथ उन्होंने इविल आई, हार्ट और हाथ जोड़ने वाली इमोजी शेयर की।

कियारा के मां बनने की खबर से फिल्म सेलेब्रिटीज से लेकर फैंस तक सभी ने खुशी जाहिर करते हुए ढेर सारी बधाई दी। करीना कपूर ने कियारा-सिद्धार्थ को बधाई देते हुए कमेंट में लिखा- जिंदगी का सबसे बेहतरीन पल आने वाला है। भगवान आप दोनों खूबसूरत शख्सियतों को आशीर्वाद दें। उनके अलावा, एक्टर ईशान खट्टर, फिल्ममेकर एकता कपूर, मसाबा गुप्ता, नीना गुप्ता, मनीष मल्होत्रा, सोनू सूद, आथिया शेट्टी समेत कई सेलेब्स ने बधाई दी है।
बता दें कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के इश्क की दास्तां फिल्म शेरशाह के सेट पर शुरू हुई थी। ऑन-स्क्रीन के साथ-साथ रियल लाइफ में भी दोनों को प्यार हो गया था। हालांकि, खुलकर उन्होंने अपना रिश्ता नहीं कबूला था। शादी के बाद ही दोनों खुलकर अपने प्यार का इजहार करते हुए दिखाई देते हैं