अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर मिली धमकी, कहा- बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल होगा

ankit vishwakarma
ankit vishwakarma
Bollywood Actor Salman Khan

मुबंई, 18 अक्टूबर, 2024

मुम्बई बालीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को एक बार फिर से धमकी मिली है। सलमान को धमकी भरा मैसेज करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया है। बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique Muder) की मौत के बाद बॉलीवुड अभिनेता को अब Y+ सिक्योरिटी दी गई है। उनकी सुरक्षा में करीब 25 सुरक्षाकर्मी रहेंगे जिसमें 2 से 4 NSG कमांडो और पुलिस सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे।

व्हाट्सएप पर आया धमकी भरा मैसेज
जानकारी के अनुसार मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा SMS मिला है। इसमें सलमान खान (Salman Khan) से लॉरेंस बिश्नोई के साथ लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी को खत्म करने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की गई है। यह मैसेज करने वाले ने दावा किया है कि वो सलमान और लॉरेंस गैंग में सुलह करवा देगा। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर पैसे नहीं दिए तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा। मुंबई पुलिस ने मामले को बहुत ही गंभीरता से लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मिली धमकी
सलमान खान (Salman Khan) को ये धमकी ऐसे समय में मिली है जब पिछले दिनों दशहर के दिन उनके करीबी दोस्त और एनसीपी के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली. वहीं अब सलमान खान को मिली इस धमकी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

पुरानी है दुशमनी
सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई गैंग की काफी पुरानी दुश्मनी है। यह गैंग सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *