National

संसद में हंगामे पर किरेन रिजिजू का हमला, कहा- अब केवल बिल पास होंगे

नई दिल्ली, 11 अगस्त 2025

संसद के मॉनसून सत्र में लगातार हो रहे हंगामे के बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला और साफ कहा कि अब सरकार केवल महत्वपूर्ण विधेयक पास कराएगी। विपक्ष मतदाता सूची में धांधली और विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर चर्चा की मांग कर रहा है, लेकिन रिजिजू ने इसे संसद का समय बर्बाद करने की रणनीति बताया।

रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष ने मॉनसून सत्र का काफी समय व्यर्थ किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी सांसद चुनाव आयोग की बैठक में भी नहीं पहुंचे, जबकि आयोग ने 30 सदस्यों को बुलाया था। मंत्री ने कहा, “एक व्यक्ति की मूर्खता और एक परिवार की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता। विपक्षी सांसद खुद को असहाय बताते हैं, क्योंकि उनके नेता उन्हें जबरदस्ती हंगामा करने के लिए कहते हैं।”

केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट किया कि अब महत्वपूर्ण विधेयकों — जैसे राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक, 2025 और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी संशोधन विधेयक, 2025 — को लोकसभा और राज्यसभा से पारित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश और संसद का समय केवल एक मुद्दे पर बर्बाद नहीं किया जा सकता।

चुनाव आयोग के मुद्दे पर उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा कि पार्टी अपने नेता तक तय नहीं कर पाई। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभी को बैठक में जाना चाहिए, लेकिन इतने लोगों को आयोग एक कमरे में नहीं बैठा सकता। रिजिजू ने सवाल उठाया कि विपक्ष किसके इशारे पर संसद और चुनाव आयोग की छवि खराब कर रहा है।

टीएमसी सांसद सुष्मिता देव का नाम लेते हुए रिजिजू ने कहा कि विपक्ष संविधान की किताब हाथ में तो लेता है, लेकिन उसका पालन नहीं करता। उन्होंने कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा, “हम कर्म से नेता हैं, ये लोग पैदाइशी नेता हैं, जो पैदा होते ही खुद को देश का मालिक मान लेते हैं।”

मंत्री ने विपक्ष से अंतिम अपील की कि वे चर्चा में शामिल हों, संशोधन दें, लेकिन देश के हित में संसद का कामकाज होने दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button