Lucknow City

किरण रिजिजू पहुंचे लखनऊ, कहा…मनरेगा में रोजगार नहीं लूट की गारंटी थी इसलिए जी राम जी लाए

भाजपा द्वारा जनजागरण अभियान के तहत लगी प्रदेश कार्यशाला, दोनो डिप्टी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री भी शामिल हुए

लखनऊ, 13 जनवरी 2026:

राजधानी स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मंगलवार को
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू वीबी-जीरामजी योजना पर खुलकर बोले। उन्होंने कांग्रेस का बिना नाम लिए कहा मनरेगा में रोजगार नहीं लूट की गारंटी थी। हमारे पीएम गांवों के समग्र विकास के लिए मनरेगा से बनी योजना वीबी-जीरामजी (विकसित भारत- गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण) लेकर आये हैं।

किरण रिजिजू प्रतिष्ठान में भाजपा द्वारा जनजागरण अभियान के तहत आयोजित प्रदेश कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पूर्व लखनऊ आगमन पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद व बृजेश पाठक व प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी महामंत्री धर्मपाल सिंह ने उनका स्वागत किया। मंत्री सूर्य प्रताप शाही व अन्य मंत्रियों के साथ उन्होंने मंच से कहा कि यूपी सबसे बड़ा राज्य है। लोगों तक बिल का लाभ बताने के लिए भाजपा और सरकार जनता के बीच जाएगी। मनरेगा में 11 लाख करोड़ खर्च होने के बाद भी ग्रामीण इलाकों में विकास नहीं हुआ। जहां रोजगार चाहिए था, वहां काम नहीं हो रहा था। जरूरत के मुताबिक खर्च नहीं हो रहा। रोजगार नहीं, लूट की गारंटी थी। इसलिए विकसित भारत के लिए वीबी जीरामजी लाया गया। गलत इस्तेमाल के सभी स्थान बंद कर दिए।

WhatsApp Image 2026-01-13 at 5.04.35 PM

उन्होंने कहा कि खेती के मौसम को देखते हुए कृषि कार्यों में योजना के तहत छूट दी गई है। पानी संरक्षण, स्वास्थ्य सुविधाएं और ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर खास ध्यान दिया जा रहा है। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बड़ा सहारा मिलेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत ने उत्पादन के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है और अब नंबर एक बन गया है। उत्तर प्रदेश में जो बदलाव आने वाला है, वह देश के लिए मिसाल बनेगा।

दुष्प्रचार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सीएए के समय भी अफवाह फैलाकर लोगों को गुमराह किया गया था, लेकिन किसी की नागरिकता नहीं गई। इसी तरह अब भी भ्रम फैलाया जा रहा है, जो कामयाब नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हर ग्रामसभा से प्रस्ताव लाए जाएंगे और गांव-गांव के लोग इस योजना का समर्थन करेंगे। पुराने कानून में भ्रष्टाचार रोकना मुश्किल था, इसलिए नया कानून लाना जरूरी हो गया था। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि वीबी जी राम जी योजना के तहत मजदूरों को अब 100 की जगह 125 दिन का काम मिलेगा और उन्हें सम्मानजनक मजदूरी भी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button