खेल डेस्क, 12 जनवरी 2026:
रिकॉर्डों से सजी एक और विराट पारी ने भारत को जीत दिला दी। विराट कोहली की शानदार 93 रन की पारी के दम पर भारत ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी। रविवार को वडोदरा में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन बनाए, लेकिन भारतीय टीम ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
लगातार पांचवीं बार कोहली का 50+ स्कोर
विराट कोहली ने इस मैच में 93 रन बनाकर वनडे में लगातार पांचवीं बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में वे खाता नहीं खोल सके थे, लेकिन तीसरे मैच में फिफ्टी लगाई। इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो शतक और एक फिफ्टी जड़ी। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 93 रन की पारी के साथ उन्होंने लगातार पांचवें वनडे में 50 प्लस स्कोर बनाया। वनडे में लगातार पांच पारियों में 50 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा कोहली ने पांचवीं बार किया, जो किसी भी बल्लेबाज से ज्यादा है।

विराट कोहली के सबसे तेज 28 हजार रन पूरे
कोहली ने अपनी पारी में 25वां रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 28 हजार रन पूरे कर लिए। इसके लिए उन्होंने सिर्फ 624 पारियां लीं, जो इस रिकॉर्ड तक पहुंचने का सबसे तेज तरीका है। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 644 पारियों में 28 हजार रन पूरे किए थे।
इंटरनेशनल क्रिकेट के दूसरे टॉप स्कोरर बने कोहली
पारी में 42वां रन बनाते ही विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने श्रीलंका के कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम 28,016 रन थे। कोहली के अब 28,068 रन हो गए हैं। इस लिस्ट में भारत के ही सचिन तेंदुलकर 34,357 रन के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं।
रोहित शर्मा का सिक्स रिकॉर्ड
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 26 रन की पारी में दो छक्के लगाए और वनडे में ओपनिंग करते हुए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम 328 छक्के थे। रोहित के अब ओपनर के तौर पर 329 छक्के हो गए हैं। वनडे में सभी पोजिशन मिलाकर रोहित के नाम 357 छक्के हैं। टेस्ट में उन्होंने 88 और टी20 इंटरनेशनल में 205 छक्के लगाए हैं। तीनों फॉर्मेट मिलाकर रोहित के नाम सबसे ज्यादा 648 छक्के हैं।
न्यूजीलैंड पर भारत का दबदबा कायम
भारत ने 16 साल बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 300 से ज्यादा रन का टारगेट चेज किया। इससे पहले 2010 में बेंगलुरु में यूसुफ पठान के शतक की मदद से भारत ने 316 रन का लक्ष्य हासिल किया था। न्यूजीलैंड के ओपनर्स ने 27 साल बाद भारत में 100 रन की ओपनिंग साझेदारी की, लेकिन टीम जीत नहीं पाई। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद न्यूजीलैंड ने लगातार 9 वनडे जीते थे, यह सिलसिला भारत ने तोड़ा। वहीं 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से भारत ने न्यूजीलैंड को लगातार आठवें वनडे में हराया है और होम ग्राउंड पर 2017 से एक भी वनडे नहीं गंवाया।






