महाकुंभ नगर 31 जनवरी 2025:
यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर डुबकी लगाने गए कुछ लोग अभी तक लापता हैं। परिवार अपनों की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। ऐसी ही दो महिला श्रद्धालुओं की खोजबीन में मेला पुलिस भी लगी है। मेला पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लापता महिलाओं का डिटेल व फोटों जारी कर तलाश में सहयोग मांगा है।
दो दिन पूर्व मौनी अमावस्या के पर्व पर उम्मीद के मुताबिक पूरे देश से करोड़ों की भीड़ संगम में डुबकी लगाने गई थी। श्रद्धालुओं के इस संगम में देर रात भगदड़ भी मच गई थी। इसमें कई लोगों ने दम तोड़ दिया था वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। किसी को उनके अपने जीवित व सुरक्षित मिल गए तो कोई अस्पताल में भर्ती मिला। इन्हीं सबके बीच ऐसे लोग भी शामिल हैं जो न घर पहुंचे और न ही मेला परिसर में खोजे मिल रहे हैं।
कुंभ मेला पुलिस ने एक्स अकाउंट पर लापता दो वृद्ध महिलाओं की सूचना साझा की
थक हारकर इनके साथ आये परिजनों या साथियों ने पुलिस से मदद मांगी है। ऐसे ही लापता लोगों में शामिल हैं बिहार छपरा के अमनौर थाना क्षेत्र निवासी 60 साल कीं चांदनी देवी व छपरा जिले के थाना डोरी गंज थाना क्षेत्र की 66 वर्षीय मिर्दुला देवी नामक दो महिलाएं। कुंभ मेला पुलिस ने अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट पर इनके फोटो व अन्य डिटेल शेयर कर दिए गए मोबाइल नम्बर पर सूचना मांगी है।