
शिव ओम दीक्षित
लखीमपुर खीरी,4 जुलाई 2025:
लखीमपुर खीरी के निघासन थाना क्षेत्र के झंडी चौकी अंतर्गत रघुवरनगर गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। गांव के 8 वर्षीय मासूम पप्पू पुत्र जमुना का शव केले के खेत में एक बबूल के पेड़ से लटका मिला। वह दोपहर में घास लेने निकला था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। तलाश के दौरान जब परिजन खेत पहुंचे तो उनका सामना भयावह दृश्य से हुआ।
शव मिलने के बाद गांव में कोहराम मच गया। परिजनों ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि साजिशन हत्या बताया और एक स्थानीय परिवार पर गंभीर आरोप लगाए। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव उतारने से इनकार कर दिया और डीएम को बुलाने की मांग की।
झंडी चौकी के इंचार्ज देवेश शर्मा की भूमिका पर भी सवाल उठे हैं। परिजनों ने उन पर लापरवाही और संदिग्ध कार्रवाई के आरोप लगाए हैं। विवाद बढ़ने पर एसपी संकल्प शर्मा ने झंडी देवेश शर्मा को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और परिजनों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।






