
लखीमपुर खीरी, 7 जुलाई 2025:
यूपी के लखीमपुर खीरी जनपद में रविवार शाम को ताजिया दफन करने के दौरान बड़ा हादसा होते-होते बच गया। सदर कोतवाली क्षेत्र के कर्बला मैदान में ताजिया दफन की रस्म के लिए भारी भीड़ जुटी थी। बताया जा रहा है कि वहां करीब 10 हजार से अधिक लोग मौजूद थे।
इसी दौरान बलूडीहा गांव से लाया गया 170 फीट ऊंचा ताजिया जब कर्बला परिसर में पहुंचा तो उसे जोड़कर खड़ा किया जा रहा था। इसी प्रक्रिया में अचानक संतुलन बिगड़ गया। ताजिया सीधे पास में गुजर रही हाईटेंशन बिजली की लाइन पर जा गिरा। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।
हालांकि, हादसे के समय बिजली आपूर्ति बंद होने से बड़ी जनहानि टल गई। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति पर जल्द ही काबू पा लिया और भीड़ को नियंत्रित किया। ताजिया की देखरेख करने वाले अशफाक के अनुसार ताजिया उठाने के दौरान हाथ से फिसल गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर हाईटेंशन तारों पर गिर पड़ा। बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तारों को हटाया। सूचना पर थाना प्रभारी दीपक तिवारी व अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया।