
लखनऊ, 1 जून 2025:
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र में सोमवार रात हुए एक हादसे में घायल दरोगा रमेश चंद शुक्ला की उपचार के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। बताते हैं कि रात में ड्यूटी से लौटते समय शंकरपुर चौकी इलाके में रमेश चंद्र की बाइक एक आवारा सांड़ से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और घायल दरोगा को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी मोहम्मदी ले गए। हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन तबीयत में कोई सुधार न होने पर लखनऊ के लिए रेफर किया गया।
लखनऊ में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। दरोगा रमेश चंद्र मोहम्मदी क्षेत्र की शंकरपुर चौकी क्षेत्र तैनात थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।