
लखीमपुर खीरी, 21 जुलाई 2025:
यूपी के लखीमपुर खीरी में सावन माह के दूसरे सोमवार को शिवभक्ति की जबरदस्त झलक देखने को मिली। तड़के से ही श्रद्धालु बड़ी संख्या में शिव मंदिरों में उमड़ पड़े। ‘छोटी काशी’ के नाम से प्रसिद्ध गोला गोकर्णनाथ के पौराणिक शिव मंदिर में हजारों श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन और जलाभिषेक के लिए पहुंचे।
मंदिर के बाहर आधी रात से ही लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। तड़के जलाभिषेक शुरू होते ही पूरा मंदिर परिसर “हर हर महादेव” के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मंदिर प्रशासन के इंतजाम नाकाफी साबित हुए।
कांवड़ियों में विशेष उत्साह देखा गया। गंगाजल लेकर आए श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। रविवार शाम से ही कांवड़ियों के जत्थे भजनों की धुन पर झूमते-गाते गोला गोकर्णनाथ की ओर रवाना होते रहे। इन जत्थों में महिलाओं और बच्चों की भी भागीदारी देखने को मिली।
लखीमपुर शहर के प्रमुख प्राचीन मंदिर भुईफोरवनाथ और जंगलीनाथ में भी सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। भुईफोरवनाथ मंदिर में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइनें बनाई गईं, जिससे व्यवस्था सुचारू बनी रही।






