Lucknow City

जमीन जालसाज पहुंचा सलाखों के पीछे, असली मालिक को पता नहीं और कर दिया ये ‘खेल’

लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में फर्जी दस्तावेजों से जमीन पर किया कब्जा फिर दूसरों को बेच दी, पुलिस की जांच में खुलासे के बाद एक्शन

एमएम खान

लखनऊ, 5 नवंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन पर कब्जा करने और बेचने के धंधे में लिप्त था। पुलिस ने आरोपी सत्येन्द्र कुमार निवासी छिबऊ खेड़ा को छिबऊ खेड़ा मोड़ से गिरफ्तार किया।

आरोपी ने खुद को अरुण कुमार शुक्ला पुत्र पुत्तीलाल शुक्ला के रूप में पेश करते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार किए और उसी नाम से ग्राम करौरा की जमीन की रजिस्ट्री में हिस्सा लिया। मामला तब खुला जब असली अरुण कुमार शुक्ला ने 3 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के अनुसार अरुण की नानी स्व. गंगोत्री देवी की भूमि को सत्येन्द्र ने रिकॉर्ड की गड़बड़ी का फायदा उठाकर अपने नाम दर्ज कराया और फिर 21 जून 2025 को फर्जी कागजों के माध्यम से जमीन को अब्दुल मोईद, अमर मोईद, आयूब, मोहम्मद हसीन और सुशील वर्मा के नाम बेच दिया।

पुलिस जांच में आरोप सही पाए गए। इससे पहले इस प्रकरण में झूठी गवाही देने वाले सुधीर को 25 अक्टूबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। फरार चल रहे अन्य आरोपी अक्ल कुमार गुप्ता की तलाश अभी जारी है।

एसीपी विकास पांडेय ने बताया कि सत्येन्द्र की गिरफ्तारी मोहनलालगंज पुलिस की सतर्कता और सक्रियता का नतीजा है। उन्होंने कहा कि यह गिरफ्तारी एक संदेश है कि चाहे अपराधी कितना भी चालाक क्यों न हो, कानून के शिकंजे से नहीं बच सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button