Sitapur City

जमीन कब्जे का विवाद… दबंगों ने पिता-पुत्र को गोली मारी, बेटा लखनऊ रेफर

नैमिषारण्य थाना क्षेत्र में हुई वारदात, दीवार निर्माण का विरोध करने पर फायरिंग, पिता भी घायल हुआ, गांव में तनाव देखते हुए फोर्स तैनात की गई

सीतापुर, 4 जनवरी 2026:

सीतापुर के नैमिषारण्य थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अजीजपुर में जमीन कब्जे को लेकर चल रहा विवाद रविवार को खूनी संघर्ष में बदल गया। दबंगों ने पिता और पुत्र पर फायरिंग कर दी, जिसमें पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि पिता को भी छर्रे लगे हैं। घायल युवक को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया है।

ग्राम अजीजपुर निवासी पीड़ित पक्ष के अनुसार कुछ समय पहले राजेश गुप्ता ने उनके भाई से जमीन खरीदी थी, लेकिन वह बैनामे से अधिक भूमि पर कब्जा करना चाहता था। रविवार को राजेश गुप्ता अपने समर्थकों और मजदूरों के साथ विवादित जमीन पर दीवार खड़ी कराने पहुंचा।

इसी दौरान जब इंद्रपाल और उनके पुत्र शैलेन्द्र ने दीवार निर्माण का विरोध किया तो दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और आरोप है कि इसी दौरान दबंगों ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से शैलेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया। thehohalla news

वहीं फायरिंग के दौरान इंद्रपाल के हाथ और मुंह में छर्रे लगने से वह भी घायल हो गए। उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पीड़ितों का आरोप है कि कब्जा करने वाला पक्ष दबंग है और उसमें ग्राम प्रधान का भाई भी शामिल है। इसी दबदबे के चलते वे जबरन जमीन पर कब्जा करना चाहते थे।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button