जम्मू, 19 मार्च 2025
एक बड़ी सुरक्षा चूक में, 14-15 मार्च, 2025 की मध्यरात्रि को श्री माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल के पवित्र भवन में एक महिला को पिस्टल ले जाते हुए पकड़ा गया और उसे रियासी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिलाओं ने पुलिस प्राधिकारियों द्वारा बाणगंगा में लगाए गए सुरक्षा घेरे को तोड़ दिया और पुलिस द्वारा पकड़े जाने से पहले कई किलोमीटर का सफर तय किया।
वैष्णो देवी में पिस्टल के साथ महिला गिरफ्तार :
महिला की पहचान नई दिल्ली की ज्योति गुप्ता के रूप में हुई है और वह दिल्ली पुलिस की सदस्य है, जिसकी पहचान जम्मू-कश्मीर पुलिस कर रही है। पुलिस ने कटरा के भवन पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है। वह जिस हथियार को लेकर चल रही थी उसका लाइसेंस कई साल पहले ही समाप्त हो चुका था।
अधिकारियों ने कहा, “रियासी पुलिस ने महिला को पकड़ लिया और हथियार जब्त कर लिया। अधिकारी फिलहाल इस बात की जांच कर रहे हैं कि वह कैसे कई सुरक्षा चौकियों को तोड़कर आग्नेयास्त्र लेकर भवन तक पहुंच गई।”
‘सुरक्षा के लिए पिस्तौल’ :
अधिकारियों ने बताया, “उसने पुलिस को बताया कि वह राष्ट्रीय राजधानी की रहने वाली है और अपनी सुरक्षा के लिए हथियार लेकर चल रही थी।” जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक नलिन प्रभात ने घटना पर कड़ा संज्ञान लिया है और रियासी पुलिस को खामियों पर गौर करने के निर्देश दिए गए हैं। घटना के मद्देनजर मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है, ताकि पवित्र स्थल पर आने वाले तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।