जयपुर , 25 सितंबर2024
केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को लेकर विपक्षी पार्टियों की ओर से दिए जा रहे बयानों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा है कि- धारा 370 अस्थाई व्यवस्था थी, जो पूरी तरह समाप्त हो गई है। अब विपक्ष कितना ही भ्रम फैलाए, लेकिन इसके वापस लागू होने की कोई संभावना नहीं है। आरक्षण हटाने का भ्रम फैलाने पर भी कांग्रेस पर बरसे।
भाजपा जयपुर शहर की ओर से मंगलवार को राजापार्क स्थित भाटिया भवन में आयोजित संगठनात्मक बैठक में पहुंचे वैष्णव ने रेलवे के क्षेत्र में यूपीए सरकार के दौरान राजस्थान के साथ किए गए भेदभाव पर भी आड़े हाथ लिया।
उन्होंने मोदी सरकार और यूपीए सरकार में राजस्थान के लिए रेलवे बजट की तुलना आंकड़ों सहित बताई और कार्यकर्ताओं से कहा कि आप इन्हीं आंकड़ों के जरिए कांग्रेस को जवाब दें। कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्था इतनी हावी रही कि वैष्णव कार्यकर्ताओं के बीच जाकर संवाद नहीं कर पाए। कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने स्वागत संबोधन दिया। मंत्री, सांसद, विधायक, पार्षद भी मौजूद रहे।
सदस्यता अभियान को लेकर वैष्णव ने कहा कि याचक की तरह गांव-गांव, ढाणी पर्ची लेकर जाओ और लोगों को पार्टी के सदस्य बनाओ। उन्हें समझाओ कि यूपीए और मोदी सरकार ने राजस्थान के लिए क्या-क्या किया।