Madhya Pradesh

लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा इंदौर में गिरफ्तार, ट्रक को हाइजैक करने की बना रहे थे योजना

इंदौर की लसूडिया पुलिस ने ऐसे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं। यह आरोपी लसूडिया क्षेत्र के बाईपास पर एक थार गाड़ी से घूम रहे थे और एक शराब के ट्रक को हाईजैक करना चाह रहे थे लेकिन उसके पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

वहीं, डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि देर रात सूचना प्राप्त हुई थी कि एक काले रंग की थार गाड़ी में तीन अपराधी किसी शराब ट्रक को हाईजैक करने इरादे से बाईपास पर घूम रहे हैं और सभी आरोपी अपराधिक किस्म के है और उनके पास हथियार भी है। सूचना के बाद टीम ने योजना बनाई गई और आवश्यक तैयारी के साथ पुलिस बदमाशों के पीछे लगी। बताए गए थार गाड़ी नंबर के आधार पर उक्त थार गाड़ी को रोका जिसमें तीन आरोपी बैठे हुए थे जब उनका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम भूपेंद्र सिंह पिता ज्ञान सिंह रावत निवासी ब्यावर जिला राजस्थान आदेश पिता जगदीश चौधरी निवासी अजमेर राजस्थान दीपक पिता सोहन सिंह रावत निवासी अजमेर राजस्थान होना बताया।


जब उनकी अलग-अलग तलाशी ली गई तो उनके पास कमर में खुसी हुई तीन देशी पिस्तौल भी बरामद हुई जिसमें कुल 6 जिंदा राउंड भी पुलिस ने बरामद किए हैं, जब इनसे और भी पूछताछ की गई तो इन्होंने बताया कि यह एक शराब के ट्रक को हाईजैक करने की नीयत से घूम रहे थे उसमें मुख्य आरोपी भूपेंद्र रावत बिहार का इनामी बदमाश निकला जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा निकला। तीनों आरोपियों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं अन्य दो आरोपियों पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

जानकारी में यह बात भी सामने आई है कि यह हवाला के जरिए पैसा विदेश में भी ट्रांसफर करते थे और वहां से लेते थे, वहीं एक अन्य आरोपी आदेश चौधरी इन आरोपियों को चोरी की गाड़ी उपलब्ध कराता था। भूपेंद्र फरीदकोट में जब जेल में बंद था तो इसके साथ लॉरेंस बिश्नोई भी था, वहां से इनकी पहचान हुई थी फिलहाल पुलिस अब इनसे पूछताछ करने में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button