Uttar Pradesh

कथावाचक कांड में लेखपाल ने की आपत्तिजनक पोस्ट, ब्राम्हण समाज का प्रदर्शन

शिवओम दीक्षित

लखीमपुर खीरी, 28 जून 2025:

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में तैनात एक लेखपाल द्वारा इटावा के कथावाचक कांड को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की गई। इस पोस्ट से नाराज हुए ब्राम्हण समाज ने धरना देकर प्रदर्शन किया और लेखपाल पर केस दर्ज करने की मांग की।

मामला जिले की गोला तहसील में तैनात लेखपाल जय प्रकाश वर्मा से जुड़ा है। उसके सोशल मीडिया अकाउंट से इटावा के कथावाचक कांड से जुड़ी एक आपत्तिजनक पोस्ट की गई। इस पोस्ट के वायरल होने पर ब्राम्हण समाज के लोग सड़क पर आ गए। गोला थाने आकर नारेबाजी की और धरना दिया।

नाराज लोग लेखपाल की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह पोस्ट सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली है और इससे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। लोगों ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button