Lucknow City

मतदान में दिखा जोश… लेखपाल संघ की मोहनलालगंज की नई कार्यकारिणी गठित

अध्यक्ष पद पर अमरीश कुमार 49 मत पाकर विजयी रहे, जबकि आशीष अवस्थी को 32 मत मिले। मंत्री पद पर विकास दीक्षित ने 51 मत पाकर जीत दर्ज की

एमएम खान

मोहनलालगंज (लखनऊ), 13 नवंबर 2025:

राजधानी लखनऊ की मोहनलालगंज तहसील में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उपशाखा की नई कार्यकारिणी का गठन गुरुवार को पूरा हो गया। यहां 81 सदस्यों ने शत प्रतिशत मतदान कर नए पदाधिकारियों का चुनाव किया।

निर्वाचन अधिकारी के रूप में जिला उपमंत्री रंजीत वर्मा व तहसील अध्यक्ष सरोजनीनगर सुधीर कुमार शर्मा ने चुनाव प्रक्रिया पूरी करवाई। अध्यक्ष पद पर अमरीश कुमार 49 मत पाकर विजयी रहे, जबकि आशीष अवस्थी को 32 मत मिले। मंत्री पद पर विकास दीक्षित ने 51 मत पाकर जीत दर्ज की।

वहीं उपमंत्री विवेक वर्मा को 60 मत व कोषाध्यक्ष सुनील कुमार 45 मत पाकर निर्वाचित घोषित किये गए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष महताब, कनिष्ठ उपाध्यक्ष रंजू व ऑडिटर अमित श्रीवास्तव निर्विरोध चुने गए।जिलामंत्री ने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button