इटावा,23 फरवरी 2025:
यूपी के इटावा जिले की चकरनगर तहसील क्षेत्र स्थित ददरा गांव में बने परिषदीय स्कूल से सटे पंचायत घर के पास तेंदुए का बच्चा टहलता हुआ आ गया। बच्चों को देख वो टॉयलेट में घुस गया। पहले तो उसे बिल्ली समझा गया लेकिन लम्बी पूंछ देख सशंकित बच्चों ने टॉयलेट का दरवाजा बंद कर दिया। मौके पर आई वन विभाग की टीम तेंदुए के बच्चे को अपने साथ लेकर चली गई।
स्कूल से घर लौट रहे छात्रों ने पहले बिल्ली समझा फिर पूंछ देख हुआ शक
ददरा गांव के परिषदीय स्कूल में पढ़ने वाले छात्र शनिवार को छुट्टी होने के बाद घर जाने के लिए निकले तभी उनकी नजर वहीं बने पंचायत घर के पास घूम रहे वन्य जीव पर पड़ी। पहले तो बच्चों ने उसे बिल्ली समझा लेकिन लंबी पूंछ देख वो सशंकित हो गए। इसी दौरान बच्चों की भीड़ देख वन्य जीव पंचायत घर के टॉयलेट में घुस गया। मौका पाकर छात्रों ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और गांव वालों को पूरी बात बताई।
टॉयलेट में बंद तेंदुए के बच्चे को साथ ले गई टीम
सूचना पाकर पुलिस वन विभाग के अफसर व एसडीएम और सीओ भी आ गए। इस दौरान वहां ग्रामीणों का मजमा एकत्र हो गया। वन विभाग के डिप्टी रेंजर चन्द्रभान सिंह सेंगर ने अपनी टीम के साथ टॉयलेट का दरवाजा खोलकर जायजा लिया तो उसे देखते ही पता चल गया कि वन्य जीव तेंदुए का बच्चा है। वो भीड़ देख डरा सहमा एक कोने में दुबका था। टीम ने किसी तरह उसे अपने कब्जे में लिया और साथ लेकर वापस चली गई। फिलहाल शाम होते-होते गांव के लोग बच्चा दिखने के बाद आसपास तेंदुआ होने की आशंका से सहम गए हैं।