NationalSitapur City

हरगांव के जंगल में मिला तेंदुए का शव…महोली में दूसरे तेंदुए के पगचिह्न दिखने से दहशत

तेंदुआ व्यस्क बताया जा रहा है, उसका वजन लगभग 45 से 50 किलो है वहीं शव 2-3 दिन पुराना है और शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं

सीतापुर, 7 दिसंबर 2025:

जिले के हरगांव थाना क्षेत्र के महादेव अटरा गांव में शनिवार शाम एक तेंदुए का शव मिलने से हड़कंप मच गया। वहीं महोली क्षेत्र के मुसब्बरपुर गांव में दूसरे तेंदुए के पगचिह्न देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। दोनों घटनाओं के बाद वन विभाग पूरी तरह अलर्ट पर है।

महादेव अटरा गांव के ग्रामीण शाम को नहर पटरी पर टहल रहे थे, तभी उन्हें तेज बदबू आने पर शक हुआ। लोगों ने जंगल में जाकर देखा तो वहां एक तेंदुए का सड़ा-गला शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। थानाध्यक्ष हरगांव बलवंत शाही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जबकि वन क्षेत्राधिकारी बीनू पाल वनकर्मियों के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर इलसिया वन उद्यान भेजा। रविवार को दो डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। तेंदुआ व्यस्क बताया जा रहा है।उसका वजन लगभग 45 से 50 किलो है। वहीं शव 2-3 दिन पुराना है और शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं।

उधर महोली क्षेत्र के मुसब्बरपुर गांव में शनिवार को तेंदुए के पगचिह्न देखे गए। गांव के भोला मिश्र और नौगवां निवासी राम सागर का कहना है कि उन्होंने तेंदुए को देखा भी था। गांव में पिछले एक माह से तेंदुआ पकड़ने के लिए पिंजरा लगा है, लेकिन अब तक तेंदुआ पकड़ में नहीं आया। क्षेत्रीय वन अधिकारी कल्पेश्वरनाथ भार्गव ने बताया कि तेंदुआ अभी भी क्षेत्र में घूम रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button