
इटावा, 5 मई 2025:
यूपी के इटावा लॉयन सफारी में बिजनौर से रेस्क्यू कर लाए गए दो शावकों में एक ने दम तोड़ दिया। शावक के शव का परीक्षण कर मौत की वजह तलाशी जा रही है।
बिजनौर में 24 मार्च को लावारिस हालत में मिले थे शावक
सामाजिक वानिकी वन प्रभाग बिजनौर को दोनों शावक लावारिस हालत में मिले थे। शावकों को जन्म देकर मादा तेंदुआ चली गई थी। इनकी बेहतर परवरिश हो सके इसलिए इन्हें इटावा लॉयन सफारी भेज दिया गया। सफारी पार्क में तैनात कीपर दोनों शावकों की देखभाल करने लगा। शनिवार तीन मई की दोपहर से एक शावक थोड़ा सुस्त दिखने लगा और रात होते होते उसने बोतल से दूध पीना भी बंद कर दिया।
मौत की वजह जानने के लिए होगा पोस्टमार्टम
हालत बिगड़ते देख वन्यजीव चिकित्सकों ने उसका परीक्षण कर इलाज शुरू किया। इलाज के बावजूद उसकी हालत में कोई खास सुधार नहीं हुआ। रविवार को उसने दम तोड़ दिया। सफारी पार्क के निदेशक कार्यालय ने शावक की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।






