मुजफ्फरनगर,13 नवंबर 2024
मुजफ्फरनगर के मीरापुर उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने चुनाव प्रचार के दौरान थाना भोपा क्षेत्र के मोरना में सड़क पर खड़ी प्रचार गाड़ी को सीज कर दिया। आरोप है कि गाड़ी पर मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करते हुए बड़ा झंडा लगाया गया था, जिससे वाहनों के आवागमन में रुकावट आई और गंगा स्नान के समय लोगों को परेशानी हुई। पुलिस ने सुम्बुल राना के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन और सरकारी आदेशों का पालन न करने का मामला दर्ज किया, जबकि गाड़ी पूर्व सांसद कादिर राना की एस्कॉर्ट में चल रही थी।
पूर्व सांसद कादिर राना पर मीरापुर उपचुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के तहत दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पहले, 10 दिन पहले थाना रामराज के फरीदपुर में और फिर तीन दिन पहले गांव रहड़वा के पंचायत घर में बिना अनुमति चुनावी सभा करने का आरोप लगा। गाड़ी सीज करने को लेकर पुलिस से नोकझोंक के दौरान कादिर राना ने कहा कि उन्हें फांसी दे दी जाए, और आरोप लगाया कि दूसरी पार्टी के प्रत्याशी और मंत्री बिना परमिशन के गाड़ियां लेकर घूम रहे हैं, लेकिन केवल उन्हें ही निशाना बनाया जा रहा है।