CrimeUttar Pradesh

लिव-इन में रहे, दस दिन पहले की लव मैरिज…चाकू से पेट फाड़ कर ली पत्नी की जान, सिपाही गिरफ्तार

बस्ती, 12 अगस्त 2025 :

यूपी के बस्ती जिले में डीसीआरबी में तैनात गामा निषाद नामक एक सिपाही ने घर में सब्जी काटने वाले चाकू से पत्नी का पेट फाड़ दिया। ताबड़तोड़ कई वारों से पत्नी माया गौड़ ने वहीं दम तोड़ दिया। माया कोर्ट में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थी। दोनों दो साल लिव इन मे रहे फिर दस दिन पहले ही लव मैरिज की थी। झगड़ा होते देख मकान मालकिन ने बाहर से दरवाजा बंद कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर लाश बरामद की व आरोपी सिपाही को भी गिरफ्तार कर लिया।

मूल रूप से गोरखपुर का निवासी गामा निषाद इस समय बस्ती में पुलिस विभाग की डीसीआरबी शाखा में तैनात है। लगभग तीन साल पहले उसकी मुलाकात जिले के ही पकड़ीचंदा गांव की रहने वाली माया गौड़ (25) से हुई थी। माया जिला न्यायालय में कंप्यूटर ऑपरेटर थी। दोनों के बीच प्रेम पनपा और करीब ढाई साल तक बस्ती में ही लिव-इन रिलेशनशिप में रहे। अभी 10 दिन पहले दोनों ने लव मैरिज कर ली।

इसके बाद दोनों ने पुराना कमरा छोड़कर कोतवाली क्षेत्र की जेल गेट चौकी के निकट निरंजनपुर मोहल्ले में एक किराए के कमरा लेकर रहने लगे। मकान मालकिन परगा देवी के मुताबिक सोमवार को रात में हम लोग खाना खाकर सोने जा रहे थे। इसी दौरान माया के चीखने की आवाज आई। कमरे से लड़ने और रोने की आवाज आ रही थी। दरवाजा अंदर से बंद देखकर परगा ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। उसके बाद पुलिस को फोन किया।

मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। अंदर माया का लहूलुहान शव पड़ा था। उसका पेट चाकू से ताबड़तोड़ किये गए वार से फट गया था। सिपाही गामा हाथ में सब्जी काटने वाला चाकू लेकर बैठा था। कमरे में खाना बनाने के लिए सब्जियां कटी थीं आटा बिखरा था। कोतवाली पुलिस ने गामा निषाद को गिरफ्तार कर लिया। माया के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृतका के पिता गिरधारी लाल ने पुलिस को तहरीर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button