पंकज
काकोरी (लखनऊ),18 नवंबर 2025:
जिला लोधी क्षत्रिय राजपूत सभा लखनऊ की महत्वपूर्ण सामाजिक बैठक मंगलवार दोपहर को हुई। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रधान सैंथा राजेंद्र सिंह लोधी ने की। बैठक में संगठन विस्तार के साथ समाज को राजनीति में भागीदारी का मौका देने की बात कही गई।
दुबग्गा के जेहटा रोड स्थित एक निजी संस्थान में हुई इस बैठक में जिला अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा ने मंत्री को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। बैठक में जिला प्रवक्ता ब्रजलाल लोधी ने समाज के इतिहास और मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति पर विचार रखते हुए मांग की कि लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों में से किसी एक पर लोधी समाज को प्रतिनिधित्व दिया जाए, क्योंकि अब तक समाज के किसी व्यक्ति को कोई टिकट नहीं मिला है।
बैठक में समाज के उत्थान, संगठन विस्तार, 2027 विधानसभा चुनाव में भूमिका, शिक्षा व रोजगार के अवसर बढ़ाने पर व्यापक चर्चा हुई। प्रतिनिधित्व की मांग पर मंत्री धर्मपाल सिंह ने आश्वासन दिया कि इसे संगठन स्तर पर गंभीरता से रखा जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मंत्री का कई स्थानों पर माल्यार्पण कर भव्य स्वागत भी किया गया।
वरिष्ठ संरक्षक रामशंकर राजपूत के संचालन में हुई इस बैठक में संरक्षक राजू भाई, किशन कुमार एडवोकेट, ब्रह्मानंद लोधी, रामस्वरूप वर्मा, जयपाल सिंह लोधी, पूर्व पार्षद कुमकुम राजपूत, महामंत्री भारत सिंह राजपूत, भद्रपाल सिंह राजपूत, किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमर सिंह लोधी, विधानसभा अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी व समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।






