National

अब महंगी हुई लंबी दूरी की ट्रेन यात्रा, जानिए आपके सफर पर कितना पड़ेगा असर

रेलवे ने लंबी दूरी की यात्राओं के किराए में आज से बढ़ोतरी लागू कर दी है, जिससे 215 किलोमीटर से ज्यादा सफर करने वालों को थोड़ा ज्यादा भुगतान करना होगा

नई दिल्ली, 26 दिसंबर 2025:

अगर आप ट्रेन में सफर करने की योजना बना रहे हैं, तो आज से जेब पर थोड़ा ज्यादा भार पड़ सकता है। रेल मंत्रालय ने यात्री ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी का फैसला लागू कर दिया है। यह बढ़ोतरी खास तौर पर लंबी दूरी की यात्राओं पर असर डालेगी। अब 215 किलोमीटर से ज्यादा दूरी की साधारण श्रेणी की यात्रा में अब प्रति किलोमीटर 1 पैसा अतिरिक्त देना होगा। हालांकि लोकल ट्रेन और छोटी दूरी के यात्रियों को इससे राहत दी गई है। इसके अलावा मासिक सीजन टिकट के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

लंबी दूरी वालों पर असर, लोकल यात्री सुरक्षित

रेलवे के अनुसार मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के नॉन एसी कोच और सभी एसी श्रेणियों में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इसका मतलब यह हुआ कि अगर कोई यात्री नॉन एसी कोच में 500 किलोमीटर की यात्रा करता है, तो उसे 10 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं होगी। वहीं 216 से 750 किलोमीटर की दूरी तय करने पर किराए में 5 रुपये की मामूली बढ़ोतरी होगी। 751 से 1,250 किलोमीटर की यात्रा के लिए 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे, जबकि 1,251 से 1,750 किलोमीटर के बीच सफर करने पर किराया 15 रुपये बढ़ जाएगा। इसके अलावा 1,751 से 2,250 किलोमीटर तक की लंबी दूरी की यात्रा पर सेकंड क्लास ऑर्डिनरी का किराया 20 रुपये ज्यादा देना होगा। IRCTC 

क्यों जरूरी हुआ किराया बढ़ाना?

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पिछले दस वर्षों में रेल नेटवर्क और संचालन में बड़ा विस्तार हुआ है। यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही सुरक्षा मानकों को मजबूत किया गया है, जिसके लिए कर्मचारियों की तैनाती भी बढ़ाई गई है। कर्मचारियों पर होने वाला खर्च बढ़कर 1.15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जबकि पेंशन पर करीब 60,000 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। वर्ष 2024-25 में रेलवे की कुल परिचालन लागत 2.63 लाख करोड़ रुपये रही।

रेलवे की नई कमाई रणनीति क्या है?

बढ़ते खर्च को संतुलित करने के लिए भारतीय रेलवे माल ढुलाई बढ़ाने पर भी जोर दे रहा है। इसके साथ ही यात्री किराए में सीमित बढ़ोतरी की गई है ताकि सुरक्षा और सेवाओं की गुणवत्ता बनी रहे। रेलवे अब गैर किराया आय पर भी ध्यान दे रहा है। इसके तहत स्टेशनों पर बड़ी रेस्टोरेंट चेन को आउटलेट खोलने की अनुमति देने जैसी योजनाएं शामिल हैं। इन प्रयासों के चलते भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा माल ढोने वाला रेलवे सिस्टम बन चुका है। https://www.irctc.co.in/nget/train-search

कौन सी ट्रेनों पर लागू होंगी नई दरें, किन सेवाओं को मिली राहत?

नई किराया दरें राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, गरीब रथ, जन शताब्दी, गतिमान, अंत्योदय, महामना, युवा एक्सप्रेस, नमो भारत रैपिड रेल और सामान्य गैर सबअर्बन सेवाओं पर लागू होंगी। हालांकि एसी MEMU और DEMU सेवाओं को इससे बाहर रखा गया है। रेल मंत्रालय ने साफ किया है कि नई दरें केवल 26 दिसंबर 2025 या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर ही लागू होंगी। इससे पहले बुक किए गए टिकटों पर यात्रियों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button