लखनऊ, 3 मार्च 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके में स्थित इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर 28.42 करोड़ रुपये का गृह कर बकाया है। नगर निगम द्वारा बार-बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद स्टेडियम प्रबंधन ने टैक्स जमा नहीं किया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम ने अब खेल मंत्रालय और बीसीसीआई से हस्तक्षेप की मांग की है।

खेल मंत्रालय और बीसीसीआई से मांगी मदद
नगर निगम के जोन-4 के जोनल अधिकारी ने स्टेडियम प्रबंधन को गृह कर जमा करने के लिए अंतिम नोटिस जारी किया। इसके बावजूद टैक्स जमा न होने पर नगर निगम ने भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को पत्र भेजा है। पत्र में बकाया राशि का उल्लेख करते हुए स्टेडियम प्रबंधन को टैक्स जमा करने के निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।
टैक्स से छूट का दावा खारिज
स्टेडियम प्रबंधन ने गृह कर से छूट की मांग करते हुए आपत्ति दर्ज कराई थी, लेकिन नगर निगम ने इसे खारिज कर दिया। नगर निगम का कहना है कि केवल सरकारी सहायता प्राप्त या गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों के खेल मैदानों को ही टैक्स से छूट मिलती है। इकाना स्टेडियम में आईपीएल और अन्य पेशेवर खेलों के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं, जिनके टिकटों की बिक्री होती है। इस आधार पर स्टेडियम पर गृह कर लगाया जाना पूरी तरह उचित है।
आईपीएल मैचों पर संकट के बादल
इकाना स्टेडियम में इस महीने आईपीएल के मैच होने हैं, लेकिन बकाया कर न जमा होने की स्थिति में आयोजन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। अगर समय पर टैक्स नहीं चुकाया गया तो नगर निगम कोई कड़ा कदम उठा सकता है, जिससे स्टेडियम में मैचों का आयोजन प्रभावित हो सकता है।