आदित्य मिश्र
अमेठी, 6 जनवरी 2025:
सीएचसी अमेठी में निर्माणाधीन ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट लैब का निरीक्षण
यूपी के अमेठी की जिलाधिकारी निशा अनंत ने सीएचसी अमेठी परिसर में निर्माणाधीन ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट लैब का निरीक्षण किया। इस दौरान भवन का अधिकांश कार्य पूरा पाया गया, हालांकि कुछ छिटपुट कार्य अभी भी चल रहे थे। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और निर्माण इकाई को निर्देश देते हुए कहा कि सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच सुनिश्चित की जाए और मानकों के अनुसार सामग्री का उपयोग किया जाए। उन्होंने खराब टाइल्स और लाइटों को जल्द से जल्द बदलने, सिंक और वॉश बेसिन के लीकेज को ठीक करने तथा परिसर की सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में अनुरक्षण कार्य का निरीक्षण
इसके बाद, जिलाधिकारी ने पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में चल रहे अनुरक्षण कार्य का निरीक्षण किया, जहां कार्य बंद पाया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए और प्रधानाचार्य को कॉलेज परिसर की सफाई कराने को कहा।
ग्राम पंचायत बाहापुर में एएनएम सेंटर और आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण
इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत बाहापुर में निर्माणाधीन एएनएम सेंटर और आयुष्मान आरोग्य मंदिर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और कार्यदायी संस्थाओं को गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह, प्राचार्य जीजीआईसी अमेठी, और निर्माण इकाई के अधिशासी अभियंता हरिओम मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।