सराहनपुर,6 जनवरी 2025
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के चिलकाना इलाके में एक युवती को साइबर ठगों ने ठगी का शिकार बना लिया। ठग ने युवती को फोन कर बताया कि उसकी 25 लाख की लॉटरी लगी है, लेकिन टैक्स के रूप में उसे डेढ़ लाख रुपए देने होंगे। युवती ने अपने परिजनों और रिश्तेदारों से पैसे इकट्ठा कर ठग के बताए गए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। बाद में उसे फर्जी रसीद मिली, लेकिन जब वह बैंक पहुंची तो पता चला कि उसके खाते में कोई रकम जमा नहीं हुई थी। यह घटना सामने आने के बाद युवती ने दुख और सदमे में जहर खा लिया और आत्महत्या कर ली।
परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के युवती के शव को दफन कर दिया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे साइबर ठगी से बचें और किसी भी अनजान कॉल के झांसे में ना आएं।