बरेली,6 जनवरी 2025
बरेली जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में तैनात हेड कांस्टेबल उदयवीर सिंह पर आरोप है कि उसने रिश्वत के नोटों को अदालत में पेश करने के बजाय दूसरे नोट पेश किए। जब इस मामले की जांच की गई, तो कांस्टेबल ने दावा किया कि चूहों ने असली नोटों को कुतर लिया था। यह घटना 12 फरवरी 2021 की है, जब एक लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था और उसके पास से ₹500 के 20 नोटों के अलावा अन्य सामान जब्त किए गए थे। ये नोट बाद में हेड कांस्टेबल को सौंपे गए थे, लेकिन अदालत में जब असली नोट पेश नहीं किए गए, तो यह मामला सामने आया।
जांच में यह पाया गया कि हेड कांस्टेबल ने जानबूझकर आरोपियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह अपराध किया था। इस पर पुलिस ने हेड कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले की जांच की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक (शहर) मानुष पारिख ने ली थी, जिन्होंने इस अनैतिक कृत्य का खुलासा किया।