लखनऊ, 16 जनवरी 2026:
राजधानी लखनऊ में गुरुवार को खुदकुशी की दो अलग-अलग घटनाओं में चौक इलाके में एक सर्राफा व्यापारी ने फांसी लगाकर जान दे दी, जबकि अलीगंज में रहने वाले एक दवा कारोबारी ने रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। दोनों ही मामलों में आर्थिक तनाव और मानसिक दबाव सामने आया है।
पहली घटना चौक के चौपटिया इलाके की है। यहां रहने वाले मनोज अग्रवाल सोने-चांदी का कारोबार करते थे। उनकी दुकान चौक सर्राफा मार्केट में हरी मस्जिद के पास कुंदन मार्केट में थी। गुरुवार दोपहर वह दुकान पर थे और मकर संक्रांति के मौके पर भंडारे में भी शामिल हुए थे। इसके बाद दुकान बंद कर घर लौट आए।

रात के समय परिजनों ने उन्हें घर के आंगन में लगी ग्रिल के सहारे फंदे से लटका देखा। यह देख घर में कोहराम मच गया। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भी जमा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के मुताबिक, सोने और चांदी के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव के चलते मनोज काफी परेशान रहते थे और तनाव में थे। चौक सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री विनोद महेश्वरी व अन्य तमाम व्यापारी मौके पर जमा हुए। व्यापारी की मौत से परिवार व साथी सकते में हैं।
दूसरी घटना अलीगंज सेक्टर एन वन की है। यहां जौनपुर के मड़ियाहूं निवासी दवा कारोबारी प्रद्युमन पाठक ने किराये के कमरे में खुद को गोली मारकर जान दे दी। वह अपने रूम पार्टनर दिव्यांशु सिंह के साथ तीसरी मंजिल पर रहते थे। गुरुवार शाम जब दिव्यांशु घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार आवाज देने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने रोशनदान से झांककर देखा तो प्रद्युमन तखत पर पड़े थे। पानी फेंकने पर भी कोई हरकत नहीं हुई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
विकासनगर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो प्रद्युमन का खून से लथपथ शव मिला। उनके सिर के दाहिने हिस्से में गोली लगी थी और नीचे अवैध रिवॉल्वर पड़ी थी। मौके पर डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह और एसीपी गाजीपुर विक्रम सिंह पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी जांच की।

पुलिस जांच में सामने आया है कि प्रद्युमन ने सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर कई लोगों से रुपये ले रखे थे। नौकरी न लगने पर लोग लगातार अपनी रकम वापस मांग रहे थे, जिससे वह काफी तनाव में थे। उन्होंने अपने रूम पार्टनर से भी दरोगा बनवाने के नाम पर पैसे लिए थे। प्रद्युमन के परिवार में पत्नी और एक बेटी है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि अवैध रिवॉल्वर उसे कहां से मिली।






