Lucknow City

लखनऊ : नगराम में आबादी के बीच घरों में मिला पटाखों का जखीरा… चार लोग हिरासत में

दीपावली से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, किसी के पास नहीं था लाइसेंस

एमएम खान

लखनऊ, 7 अक्टूबर 2025 :

यूपी की राजधानी लखनऊ में त्योहारों से पहले नगराम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कस्बे में अवैध पटाखों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस टीम ने कस्बे के पांच घरों में छापेमारी कर लगभग छह कुंटल से अधिक पटाखे बरामद किए। मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, अवैध पटाखा कारोबारी बिना लाइसेंस आबादी के बीचोंबीच पटाखे बनाकर और डंप कर रहे थे, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता था। सबसे पहले छापेमारी मुन्ना और सलमान के घरों में की गई, जहां भारी मात्रा में सुतली बम, रॉकेट और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने कस्बे के तीन अन्य घरों सलीम और रमजान के घरों में भी छापेमारी की। यहां से भी बड़ी मात्रा में पटाखे और उपकरण बरामद हुए।

पुलिस जब घरों से बोरियों में भरे पटाखे निकालने लगी तो आसपास के लोग देखकर दंग रह गए। ग्रामीणों ने बीकेटी में हुई पटाखा फैक्ट्री दुर्घटना को याद करते हुए आक्रोश जताया और जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस के मुताबिक सभी के पास लाइसेंस नहीं था और घरों में 5 से 6 कुंटल तक पटाखे डंप किए गए थे। चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसीपी रजनीश वर्मा ने कहा कि त्योहारों से पहले अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पकड़े गए आरोपियों से सप्लाई चैन की जानकारी जुटाई जा रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button