लखनऊ, 23 जून 2025:
यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने राजधानी लखनऊ में खाद की दुकानों पर औचक निरीक्षण कर अनियमितता का भंडाफोड़ किया। रविवार को मंत्री खुद ग्राहक बनकर बाजार पहुंचे और दुकानदारों से खाद खरीदी, जहां उनसे तय मूल्य से अधिक पैसे वसूले गए।
बिना किसी सरकारी लाव-लश्कर के मंत्री कुर्सी रोड इलाके में पहुंचे और अपनी गाड़ी बाजार से कुछ दूरी पर खड़ी कर पैदल बेहटा बाजार स्थित किसान खाद भंडार पहुंचे। यहां उन्होंने खाद खरीदी और फिर पास की थोक दुकान मेसर्स जयप्रकाश से भी खरीदारी की। दोनों दुकानों पर मूल्य से अधिक राशि वसूलने की पुष्टि हुई।
अफसर थे अनजान, दो दुकानों का लाइसेंस निलंबित
मंत्री ने तत्काल कृषि विभाग के अधिकारियों को सूचना दी और नाराजगी जताई। इसके बाद जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। दो दुकानों का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
स्टॉक में अनियमितता पर एक दुकानदार को नोटिस
एक अन्य दुकान इंटौंजा क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर स्थित पाल खाद भंडार में स्टॉक में अनियमितता पाई गई। तीनों दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए हैं। मंत्री के एक दिन के औचक निरीक्षण में ही तीन दुकानों की गड़बड़ियां सामने आना कृषि विभाग की निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।