लखनऊ, 16 जून 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (अमौसी) पर रविवार को एक बड़ा विमान हादसा बच गया। हजयात्रियों को लेकर लौटे सऊदी अरबिया एयरलाइंस के विमान की लैंडिंग के दौरान उसके पहिए से चिंगारी और धुआं निकलने लगा।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पायलट ने तत्परता दिखाते हुए विमान को रोक दिया और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचित किया। एयरपोर्ट की फायर ब्रिगेड टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद हालात सामान्य हुए।
इसके बाद विमान के भीतर मौजूद सभी 242 हजयात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जानकारी के मुताबिक जेद्दा से विमान हजयात्रियों को लेकर लखनऊ पहुंचा था। इस दौरान रनवे पर अचानक पहिए से तेज धुआं और चिंगारी निकलने लगी।
गनीमत रही कि पायलट की सतर्कता और फायर टीम की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना बच गई। बताया जा रहा है कि हाइड्रोलिक सिस्टम में हुई लीकेज की वजह से पहिए में तकनीकी खराबी आ गई। घटना के बाद विमान को टैक्सी वे पर खड़ा किया गया। इंजीनियरों की टीम ने तकनीकी जांच में शुरू की।