लखनऊ/मथुरा, 24 जुलाई 2025:
यूपी के लखनऊ व मथुरा जिले में पुलिस ने 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसमें 3 को गोली लगी है। ये सभी चोरी लूट के साथ पॉकेटमारी के जुर्म में शामिल थे। मथुरा में दो बदमाशों ने घेराबंदी देखकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।
लखनऊ की महानगर पुलिस चार दिन पूर्व इंदिरानगर ब्रिज के पास 47 हजार कैश से भरा पर्स उड़ाने की घटना में आरोपी की तलाश में जुटी थी। बीती रात गश्त के दौरान दो बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की गई। एक बाइक सवार बंधे की तरफ अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया जबकि दूसरे ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाब में चलाई गई गोली बदमाश को लगी।
दबोचे गए बदमाश की पहचान फर्रुखाबाद के रहने वाले कुलदीप के रूप में हुई। उसकी जेब से कारतूस, कीपैड फोन और नकदी से भरा पर्स निकला। पुलिस ने बताया कि कुलदीप फर्रुखाबाद से लखनऊ अपनी बाइक से ही हफ्ते में 2 दिन पॉकेटमारी करने आता था। उसके खिलाफ अलग-अलग जिलों में 16 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। उस मुठभेड़ महानगर इलाके में हुई। इंदिरानगर ब्रिज के पास 47 हजार से भरा पर्स उसी ने उड़ाया था।
इधर मथुरा में एसओजी, फरह और बलदेव थाने की पुलिस ने मुठभेड़ में 4 बदमाश गिरफ्तार किये हैं। इनपुट के आधार पर जांच कर रही पुलिस ने घेराबंदी कर रखी थी। इसी दौरान एक मैजिक लोडर वाहन को रोका गया। इस पर सवार बदमाश हमलावर होकर फायरिंग करने लगे। पुलिस की गोली लगने से आगरा निवासी पिंटू और हाथरस निवासी भोला पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं आगरा के ही हरिशंकर और नमन ने खुद को टीम के हवाले कर दिया।
पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से 9 लाख कीमत का 75 किलो तार ,3 लाख नगद और बिजली के तार काटने के उपकरण तमंचा कारतूस और एक लोडर गाड़ी बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाशों पर फरह और बलदेव थाने में कई मामले दर्ज हैं। ये बदमाश कटिया डालकर विद्युत लाइन बाधित कर देते थे और फिर बिजली गुल होने पर तार चुरा लेते थे।