हरेंद्र दुबे
लखनऊ, 29 दिसंबर 2024:
यूपी की राजधानी लखनऊ में पिछले दिनों प्रदर्शन के लिए एकत्र हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गोरखपुर के युवा प्रभात पांडेय की जान चली गई थी। रविवार को प्रभात पांडेय के ब्रह्मभोज के अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ कई नेता गोरखपुर में देईंपार गांव स्थित उनके घर पहुंचे और श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
‘पीड़ित परिवार से मिलने का सीएम के पास नहीं समय’
कांग्रेस नेताओं ने प्रभात के पिता दीपक पांडेय से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बधाया और परिवार के लोगों के साथ कुछ समय व्यतीत किया। इस दौरान अजय राय ने कहा कि प्रदेश की सरकार किस तरह से लोगों के साथ बर्ताव कर रही, उसकी बानगी देखने को मिल रही है। गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह जनपद है लेकिन पीड़ित परिवार से मिलने के लिए उनके पास समय नहीं निकला।
परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का रखा प्रस्ताव : अजय राय
उन्होंने कहा कि पार्टी की सीडब्ल्यसी की बैठक में परिवार के एक सदस्य को कांग्रेस शासित राज्य में नौकरी देने की बात पार्टी नेतृत्व के समक्ष रखी गई है। राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित तमाम कांग्रेसियों ने प्रभात पाण्डेय को श्रद्धांजलि दी है।
डिप्टी सीएम पाठक ने प्रभात के पिता से फोन पर की बात
प्रभात के पिता दीपक पाण्डेय से प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने रविवार को मोबाइल से बात की। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिया। संगठन की मीटिंग में शामिल होने के लिए दिल्ली में मौजूद डिप्टी सीएम ने गोरखपुर आने पर परिजनों से मिलने की बात कही।