संतोष देव गिरि
मिर्ज़ापुर 29 दिसंबर 2024:
यूपी के मिर्जापुर में भी महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां चल रही हैं। एडीजी रेलवे ने मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन पर तैयारियों का रविवार को निरीक्षण किया। उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए किए जा रहे इंतजामों का जायजा लिया।
माना जाता है कि महाकुंभ मेला में बड़ी संख्या में श्रद्धालु रेल से पहुंचेंगे। इसलिए रेलवे उन्हें बेहतर सुविधाएं देने की तैयारी में जुटा है। तैयारियों को समय से पूरा कराने के लिए अधिकारी भी भाग-दौड़ कर रहे हैं। मालूम हो कि मिर्ज़ापुर और प्रयागराज, दिल्ली-हावड़ा रेल रुट वाले स्टेशन हैं। महाकुंभ मेला में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल सहित कई अन्य राज्यों से भक्तों की भीड़ मिर्ज़ापुर के रास्ते प्रयागराज की ओर जाती है। ऐसे में सुरक्षा के साथ अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारी सतर्क हैं।
सुरक्षा के साथ अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश
इस क्रम में तैयारियों का जायजा लेने रविवार को मिर्ज़ापुर रेलवे पहुंचे एडीजी प्रकाश डी ने परिसर का निरीक्षण किया। इसके बाद विन्ध्याचल स्टेशन का भी जायजा लिया। उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए किए जा रहे इंतजामों को देखने के बाद स्थानीय रेलवे के अधिकारियों को सफाई व्यवस्था से लेकर सुरक्षा को चुस्त-दुरुस्त रखने की हिदायत दी। कहा कि इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए।
कई ट्रेनों का ठहराव होगा, विशेष रेलगाड़ियां चलेंगी
मालूम हो कि रेलवे के सबसे व्यस्ततम रेलवे रुट दिल्ली-हावड़ा मार्ग स्थित मिर्ज़ापुर और प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर रुटीन ट्रेनों के अलावा कई अन्य ट्रेनों का ठहराव तय किया गया है। कई विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू किए जाने से यात्रियों का दबाव बढ़ेगा। ऐसी स्थिति में सुरक्षा व्यवस्था के साथ सुविधाओं को लेकर जिम्मेदारियां भी बढ़ गई हैं।