सुल्तानपुर : जर्जर हुआ अयोध्या-प्रयागराज हाईवे ओवरब्रिज, हादसे का खतरा

thehohalla
thehohalla

आशुतोष तिवारी

सुल्तानपुर, 29 दिसंबर 2024:

यूपी के सुल्तानपुर में करीब छह साल पहले अयोध्या- प्रयागराज हाईवे पर बना रेलवे ओवरब्रिज जर्जर हो चुका है। ये ओवरब्रिज जगह-जगह दरक रहा है। इसका खामियाजा ओवरब्रिज मार्ग से गुजरने वाले लोगों को भुगतना पड़ सकता है।

इसी मार्ग से महाकुंभ जाएंगे हजारों श्रद्धालु

इसी मार्ग से हजारों श्रद्धालु महाकुंभ जाएंगे। महाकुंभ मेला शुरू होने में कुछ दिन ही शेष हैं लेकिन सुल्तानपुर में जर्जर हो चुके रेलवे ओवरब्रिज की ओर संबंधित अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। पुल की हालत ये है कि कई जगह गिट्टी उखड़ चुकी और सरिया बाहर निकल आई है।

छह साल पहले एनएचएआई ने कराया था निर्माण

ये ओवरब्रिज नगर के सौरमऊ स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर पड़ता है। इसका निर्माण करीब छह वर्ष पहले नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने कराया था। कुछ दिन बाद से ही ओवरब्रिज जर्जर होने लगा।

कई बार हो चुकी मरम्मत, नहीं सुधरी हालत

लगातार दरक रहे पुल की छह सालों में कई बार मरम्मत हो चुकी है। इसके बाद भी ओवरब्रिज की हालात में सुधार नहीं हुआ। धीरे-धीरे ओवरब्रिज कई जगह काफी जर्जर हो गया। इससे अयोध्या-प्रयागराज हाईवे के इस ओवरब्रिज से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। इस मुद्दे पर जिले के अधिकारी बोलने से कतरा रहे हैं। इसका निर्माण कराने वाले नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया का कार्यालय रायबरेली जिले में हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *