
लखनऊ, 23 जून 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को एक महिला ने मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह करने की कोशिश की। समय रहते आत्मदाह निरोधक दस्ते ने उसे आग लगाने से पहले ही रोक लिया। महिला के पास से ज्वलनशील पदार्थ और माचिस बरामद की गई। उसे गौतमपल्ली थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।
भाई और भांजी के साथ आई थी महिला
महिला की पहचान पीलीभीत जनपद के हजारा क्षेत्र के बाजार घाट वैल्हा निवासी सुमित्रा कौर के रूप में हुई है। वह अपने भाई मनदीप सिंह और भांजी के साथ मुख्यमंत्री आवास के पास पहुंची थी। पूछताछ में सुमित्रा ने बताया कि मई माह में कुछ लोगों ने उनके घर में घुसकर अभद्रता की थी। इस संबंध में उन्होंने 14 मई को हजारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
पीलीभीत पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप
सुमित्रा का आरोप है कि स्थानीय पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं कर रही और न ही अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है। इसी से परेशान होकर उसने आत्मदाह का कदम उठाने की कोशिश की। उसकी मांग है कि मामले की जांच CBCID से करवाई जाए।
हजरतगंज के एसीपी विकास जायसवाल के मुताबिक सुमित्रा द्वारा की गई शिकायत और आरोपों की जानकारी पीलीभीत पुलिस को भेज दी गई है। वहां से पूरी रिपोर्ट मांगी गई है। मामले की जांच की जा रही है।






