
लखनऊ 16 नवंबर 2024
अवध चित्र साधना फिल्म फेस्टिवल का शनिवार को राजधानी लखनऊ के बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुभारंभ हो गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर, विशिष्ट अतिथि के रूप में अतुल पांडेय (फिल्म निर्माता, मुम्बई) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीबीएयू के कुलपति प्रो. एन एम पी वर्मा ने की।
उल्लेखनीय है कि दो दिवसीय अवध चित्र साधना फिल्म फेस्टिवल, अवध चित्र साधना तथा जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है। 17 नवम्बर को फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
इस महोत्सव में विभिन्न श्रेणियों की 75 फिल्में दिखाई जाएंगी।