
लखनऊ, 21 मई 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में हरदोई रोड स्थित बसंतकुंज योजना के सेक्टर-ए के 272 आवंटियों को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) से बड़ी राहत मिली है। एलडीए ने इन सभी प्लॉटों का आवंटन बहाल कर दिया है। इसके साथ ही 26 मई से मौके पर जमीन खाली कराने का अभियान शुरू करने की घोषणा की है, ताकि आवंटियों को उनके प्लॉटों पर कब्जा दिलाया जा सके।
26 मई से शुरू होगा जमीन खाली कराने का अभियान
मालूम हो कि 14 मार्च 2023 को एलडीए ने लॉटरी के माध्यम से इन 272 प्लॉटों का आवंटन किया था। हालांकि, गत 2 अप्रैल को एलडीए ने इन सभी आवंटनों को यह कहते हुए निरस्त कर दिया था कि किसानों और अन्य लोगों के विरोध के चलते विकास कार्य संभव नहीं हो पा रहा है, जिससे रजिस्ट्री कर कब्जा देना मुश्किल है।
इस निर्णय से नाराज आवंटियों ने एलडीए के खिलाफ विरोध शुरू किया। इसके बाद एलडीए ने निरस्तीकरण आदेश को स्थगित करते हुए एक जांच समिति गठित की। समिति को यह तय करना था कि कब्जा दिलाया जा सकता है या फिर आवंटियों को धनवापसी का विकल्प दिया जाए। हालांकि, समिति 10 मई तक रिपोर्ट नहीं दे सकी।
पिछले शुक्रवार को बसंतकुंज आवंटीजन कल्याण समिति ने विरोध प्रदर्शन भी किया। इसके बाद एलडीए प्रशासन ने आश्वासन दिया कि सभी आवंटियों को उनके प्लॉट दिए जाएंगे और जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने स्पष्ट किया कि चूंकि किसी आवंटी को निरस्तीकरण का विधिवत नोटिस नहीं दिया गया था, इसलिए आवंटन स्वतः ही प्रभावी माना जाएगा। 2023 का आवंटन आदेश अब भी वैध है। सभी आवंटियों को कब्जा दिलाकर रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू की जाएगी और विकास कार्य भी आगे बढ़ाए जाएंगे।






