
लखनऊ, 9 अक्टूबर 2025 :
यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित कांशीराम स्मारक स्थल पर महारैली में लाखों की भीड़ जमा हुई है। माइक संभालते ही बसपा मुखिया मायावती ने अपने संबोधन में अखिलेश यादव को जमकर कोसा तो सीएम योगी की सराहना की। उन्होंने
2027 विधानसभा चुनावों से पहले बसपा की राजनीतिक ताकत दिखाने के मकसद से ये रैली कम शक्ति प्रदर्शन ज्यादा दिख रही थी। लखनऊ की सड़कों पर नीले झंडे, पोस्टर और बैनर बसपा की मौजूदगी का मजबूत संदेश दे रहे थे। बता दें कि मायावती ने 2021 में भी 9 अक्टूबर को इसी स्थल से शक्ति प्रदर्शन किया था।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने कहा जब समाजवादी पार्टी सत्ता में होती है, तो न उन्हें PDA की याद आती है, न कांशीराम जी की जयंती और न ही पुण्यतिथि की। लेकिन सत्ता से बाहर होते ही उन्हें बहुजन आंदोलन की याद सताने लगती है।” बसपा प्रमुख ने अखिलेश यादव से तीखे सवाल पूछते हुए कहा “जब हमारी सरकार ने कासगंज का नाम बदलकर कांशीराम नगर रखा था, तो सपा सरकार ने सत्ता में आते ही उसका नाम बदल दिया। अगर आप कांशीराम जी का सम्मान करते हैं, तो ऐसा क्यों किया? उन्होंने सपा पर “दोहरा चरित्र और दोगलापन” का आरोप लगाते हुए कहा कि सपा केवल सत्ता से बाहर होने पर बहुजन समाज की बात करती है, लेकिन सत्ता में आते ही उसे सब भूल जाती है। कहा कि सपा ने हमेशा बसपा की छवि खराब करने का प्रयास किया है। उन्होंने समर्थकों से अपील की कि वे ऐसे “दोगले और स्वार्थी लोगों” से सतर्क रहें।
मायावती ने कहा कि जब उनकी सरकार थी, तब कांशीराम स्मारक स्थल के रखरखाव के लिए टिकट प्रणाली शुरू की गई थी ताकि उससे मिलने वाले पैसे से पार्कों और स्मारकों की देखरेख हो सके।
लेकिन सपा सरकार ने इस व्यवस्था को रोक दिया और टिकटों का पैसा दबाकर रख लिया। वर्तमान भाजपा सरकार ने इस मामले में संवेदनशीलता दिखाई और वादा किया कि टिकटों से मिलने वाला पैसा स्मारकों के रखरखाव में लगाया जाएगा। इसलिए हमारी पार्टी भाजपा सरकार की आभारी है।”
सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम और ट्रैफिक डायवर्जन
कार्यक्रम के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए 2114 पुलिसकर्मी, चार डीसीपी, सात एसीपी, 69 इंस्पेक्टर, और चार कंपनी PAC व एक कंपनी RAF की तैनाती की गई। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी विशेष पुलिस बल तैनात है। ट्रैफिक व्यवस्था के लिए कांशीराम स्मारक स्थल, बंगला बाजार चौराहा और पुराना जेल रोड की तरफ डायवर्जन लागू किया गया है। एयरपोर्ट और हजरतगंज जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा गया।