लखनऊ, 27 अक्टूबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में बैखौफ चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला। उन्होंने कर्नाटक के पूर्व डीजीपी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव के अलीगंज सेक्टर-जी स्थित आवास को निशाना बनाया। ताले तोड़कर मकान में दाखिल हुए चोर वहां से करीब ₹2.25 लाख नकद और हीरे सहित लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक मकान में पूर्व डीजीपी की रिश्तेदार डॉ. ऋषिका राज रहती हैं, जो 16 अक्टूबर को ओमान के सलाला शहर गई थीं। घर की देखरेख का जिम्मा नौकर आकाश रावत को सौंपा गया था। वह दीपावली के बाद 21 अक्टूबर को अपने गांव चला गया।
नौकर रविवार को लौटा तो देखा कि घर के कई ताले टूटे हैं। सामान बिखरा हुआ है। उसने तुरंत घटना की सूचना परिवार और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की।
बताया गया है कि चोर सोने के 8 कंगन, 11 चेन, 4 कड़े, 2 लॉकेट, 5 बड़े सेट, हीरे के 3 सेट, 2 बाजूबंद, 24 झुमके और 40 ग्राम के सोने के सिक्के समेट ले गए हैं। वारदात के बाद चोर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर मशीन भी साथ ले गए ताकि उनकी पहचान के कोई सबूत न मिल सकें।
पुलिस का कहना है कि घटना की एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही चोरों का सुराग मिल जाएगा।






