
लखनऊ, 26 अप्रैल 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) में शनिवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान भारी हंगामा हो गया। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा की गई अतिक्रमण हटाने की कोशिश का विरोध करते हुए कब्जाधारियों ने डॉक्टरों की टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में दो प्रोफेसर, एक असिस्टेंट प्रोफेसर और एक रेजिडेंट डॉक्टर घायल हो गए।

डॉक्टरों का आरोप है कि अतिक्रमणकारियों ने लाठी-डंडों से हमला किया और उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। घटना के बाद परिसर में तनाव की स्थिति बन गई। एसीपी सहित कई थानों का पुलिस बल मौके पर तैनात है। डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे हड़ताल पर जा सकते हैं।
KGMU प्रशासन के अनुसार परिसर में मौजूद एक मजार (शाहमीना शाह) के पास करीब 50 लोग अवैध रूप से निर्माण करके रह रहे हैं। इन कब्जेदारों को हटाने के लिए गत दिसंबर से छह बार नोटिस दिए जा चुके हैं, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। शनिवार दोपहर जब प्रशासनिक टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची, तब यह हिंसक झड़प हुई।
छात्रों और कर्मचारियों ने बताया कि पहले यहां केवल एक दुकान थी। अब लगभग 13 अवैध दुकानें बन चुकी हैं। इन दुकानों से कर्मचारियों और डॉक्टरों को अक्सर परेशान किया जाता है। डॉक्टरों का कहना है कि हॉस्टल की ज़मीन की कमी के कारण इंटर्न को बाहर रहना पड़ रहा है, जबकि परिसर के अंदर अवैध कब्जा बढ़ता जा रहा है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि केवल अतिक्रमित भूमि को ही खाली कराया जा रहा है। मजार (शाहमीना शाह) को यथावत रखा जाएगा। इस मजार पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाएगी। प्रशासन का कहना है कि kgmu की ज़मीन पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 
				 
					





