
लखनऊ, 26 मई
यूपी की राजधानी में गाजीपुर थाना क्षेत्र के सर्वोदयनगर इलाके में चार पहिया वाहनों पर सवार बदमाश घूम घूमकर फायरिंग करते रहे। उनके निशाने पर एक प्रापर्टी डीलर था। उसे गोली भी लगी लेकिन वो खुद जख्मी हालत में स्कूटी से हॉस्पिटल पहुंचा तत्काल इलाज मिलने से उसकी जान बच गई। अब पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।
सर्वोदय नगर में हुई वारदात से फैली सनसनी
बाराबंकी जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र में रहने वाला मुर्सलिन पेशे से प्रापर्टी डीलर है। वो काम के सिलसिले में लखनऊ सर्वोदयनगर आया था। यहां कार सवार मुर्सलिन का पहले पीछा किया गया। इसके बाद स्कॉर्पियो व फार्च्यूनर सवार लोगों में फायरिंग शुरू कर दी। भीड़भाड़ वाली रोड पर हमलावर बेधकड़क फायर करते रहे। मुर्सलिन कार से उतर कर भागा तो फिर फायर हुआ उसके एक गोली लगी।
कैमरे में कैद हुआ हमला, चार खोखे पड़े मिले, प्रापर्टी डीलर सुरक्षित
इसके बाद हमलावर फरार हो गए। उन्हें भागता देख
मुर्सलिन एक स्कूटी लेकर निकट ही एक हॉस्पिटल पहुंचा। यहां इलाज के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई। ये पूरी घटना जगह जगह लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुई है। बताया गया कि हमलावरों से मुर्सलिन का विवाद पहले से चल रहा है। जांच में पता चला कि हमलावरों में से एक के खिलाफ तीन से चार आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। पुलिस को मौके पर चार खोखे भी मिले हैं।





