Lucknow City

कैथड्रल चर्च में उमड़ेगी भीड़, हजरतगंज में आज 3 बजे से गाड़ियों की नो-एंट्री, जानें पूरा ट्रैफिक प्लान

हजरतगंज इलाके में महात्मा गांधी मार्ग पर क्रिसमस का कार्यक्रम समाप्त होने तक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, नजदीक के स्थानों पर कर सकेंगे वाहनों की पार्किंग

लखनऊ, 25 दिसंबर 2025:

क्रिसमस के पावन अवसर पर लखनऊ शहर के प्रमुख चर्चों में प्रार्थना और सजावट की विशेष व्यवस्था की गई है। हजरतगंज स्थित प्रसिद्ध कैथड्रल चर्च में सबसे अधिक भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात के मोर्चे पर व्यापक तैयारियां की हैं जिससे लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े।

हजरतगंज में महात्मा गांधी मार्ग पर आज दोपहर बाद 3 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्त होने तक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इस बीच हजरतगंज चौराहा, अल्का तिराहा और मेफेयर तिराहा जैसे महत्वपूर्ण ट्रैफिक पॉइंट्स पर विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं अल्का तिराहे से बैंक ऑफ इंडिया तिराहे तक सड़क किनारे वाहन पार्किंग को भी प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की वैकल्पिक सुविधा सेंट फ्रांसिस स्कूल के परिसर और सड़क किनारे एक लाइन में उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा सहुलियत चाहने वाले लोग मल्टीलेवल पार्किंग का भी उपयोग कर सकते हैं।

WhatsApp Image 2025-12-25 at 10.58.03 AM

हजरतगंज इलाके में ट्रैफिक डायवर्जन

-सुभाष एवं परिवर्तन चौक से आने वाले वाहन मेफेयर, अल्का या हजरतगंज चौराहे की दिशा में नहीं जा पाएंगे। इन्हें अशोक लाट चौराहा, कैसरबाग, केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहा होते हुए चिरैयाझील और फिर सिकंदरबाग-संकल्प वाटिका ओवरब्रिज के रास्ते गंतव्य तक पहुंचना होगा।

-अल्का तिराहे से बैंक ऑफ इंडिया तिराहे की ओर जाने वाले वाहनों को मेफेयर या बाल्मीकि तिराहे की ओर मोड़ दिया जाएगा।

-बैंक ऑफ इंडिया एवं लीला टाकीज तिराहे से कैथेड्रल स्कूल या अल्का तिराहा की दिशा में आवागमन बंद रहेगा। यहां से वाहनों को नवल किशोर रोड या लारेंस टेरेंस कॉलोनी की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

-डनलप तिराहे से बैंक ऑफ इंडिया या अल्का की ओर जाने वाले वाहन अब सप्रू मार्ग या सहारागंज के वैकल्पिक रास्ते से आगे बढ़ेंगे।

-केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहे से हिंदी संस्थान की ओर जाने पर रोक रहेगी, जबकि संकल्प वाटिका ओवरब्रिज इस मार्ग का प्रमुख विकल्प होगा।

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि त्योहार की खुशियों को सुचारू और सुरक्षित बनाए रखने के लिए यातायात नियमों का पालन आवश्यक है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि आपात स्थितियों के लिए विशेष टीमें तैनात रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button