लखनऊ, 21 जून 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में स्थित अमौसी एयरपोर्ट के पास एक दर्दनाक हादसे में 42 वर्षीय महिला नसीरा की करंट लगने से मौत हो गई। नसीरा शुक्रवार को जामुन बीनने के लिए घर से निकली थी। वीआईपी रोड से चिल्लावां गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित लोहे की टीन से बनी बाउंड्रीवॉल में उतरे करंट की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मूलतः रायबरेली के कुर्री सुदौली निवासी नसीरा 15 वर्षों से सरोजनीनगर के चिल्लावां गांव में अपनी बुआ मुन्नी के साथ किराये के मकान में रह रही थी। परिजनों ने बताया कि नसीरा जन्म से मानसिक रूप से विकलांग थी और अविवाहित थी।
हादसे की सूचना मिलते ही सरोजनीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मौके पर बैरिकेडिंग कर दी गई। मृतका के भाई आफताब ने अमौसी एयरपोर्ट प्रशासन और बिजली आपूर्ति कार्य से जुड़ी निजी कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। आफताब का कहना है कि जिस दीवार में करंट आया, वह पहले भी कई लोगों के लिए खतरा बन चुकी है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
स्थानीय लोगों ने भी इस हादसे को लेकर नाराजगी जताई है। वहीं, अमौसी एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि जिस बाउंड्रीवॉल में करंट उतरा, वह एयरपोर्ट की नहीं, बल्कि लखनऊ विकास प्राधिकरण की है। एसीपी विकास पांडेय का कहना है कि मृतका के परिजन की शिकायत पर जांच की जा रही है।