Lucknow City

तहजीब-इतिहास व खूबसूरती से रुबरु कराएगी ‘लखनऊ दर्शन’ बस सेवा…कल होगा आगाज

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह मंगलवार को 1090 चौराहे से हरी झंडी दिखाकर करेंगे शुरुआत, सात जनवरी से आमजन व सैलानियों के लिए शुरू होगा सिटी टूर, जानें रूट व किराया जानें

लखनऊ, 5 जनवरी 2026:

राजधानी लखनऊ में पर्यटन को नई रफ्तार देने की दिशा में एक अहम कदम उठाया जा रहा है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह मंगलवार को सुबह 10 बजे 1090 चौराहे से ‘लखनऊ दर्शन’ इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। आम लोगों और पर्यटकों के लिए यह सेवा 07 जनवरी से नियमित रूप से शुरू हो जाएगी।

यह बस सेवा एक ही यात्रा में लखनऊ की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आधुनिक पहचान से रूबरू कराएगी। यूपी राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा शुरू की जा रही यह पहल पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ शहर के सिटी टूर को एक नया अनुभव देगी। thehohalla news 

पर्यटन मंत्री ने बताया कि दो सफल मॉक ड्रिल के बाद अब ‘लखनऊ दर्शन’ को आम लोगों के लिए शुरू किया जा रहा है। इस इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस के जरिए देश-विदेश से आने वाले सैलानी लखनऊ की विरासत, इमारतों और खूबसूरत स्थलों को करीब से देख सकेंगे। यह पहल न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि राजधानी की पहचान को भी मजबूत करेगी।

सुबह की बस सेवा का रूट

सुबह की बस सेवा 8:30 से 11:30 बजे तक चलेगी। यात्रा की शुरुआत 1090 चौराहे से होगी। रास्ते में राजभवन, जीपीओ और हजरतगंज के प्रमुख स्थलों को देखा जा सकेगा। इसके बाद बस बेगम हजरत महल पार्क, ग्लोब पार्क और छतर मंजिल होते हुए ऐतिहासिक रेजीडेंसी पहुंचेगी, जहां करीब 40 मिनट रुकने की व्यवस्था रहेगी।

WhatsApp Image 2026-01-05 at 3.57.46 PM

इसके बाद बस सिब्तैनाबाद इमामबाड़ा से गुजरते हुए फिर हजरतगंज पहुंचेगी, जहां विधानसभा भवन का विशेष भ्रमण कराया जाएगा। आगे राजभवन और कैथेड्रिल चर्च के रास्ते बस यूपी दर्शन पार्क पहुंचेगी। यहां 30 मिनट का ठहराव रहेगा। इसके बाद आंबेडकर पार्क और गोमती रिवर फ्रंट से होते हुए यात्रा 1090 चौराहे पर समाप्त होगी। इस पैकेज में रेजीडेंसी और यूपी दर्शन पार्क का प्रवेश शुल्क शामिल रहेगा।

शाम की बस सेवा का रूट

शाम की बस सेवा चार बजे से सात बजे तक संचालित होगी। यह यात्रा भी 1090 चौराहे से शुरू होगी। बस सबसे पहले यूपी दर्शन पार्क पहुंचेगी, जहां 30 मिनट का ठहराव होगा। इसके बाद आंबेडकर पार्क, गोमती रिवर फ्रंट, कैथेड्रिल चर्च और राजभवन के रास्ते विधानसभा भवन पहुंचा जाएगा। https://thehohalla.com/double-the-fun-on-a-double-decker-lucknow-experience/

आगे सिब्तैनाबाद इमामबाड़ा से होते हुए बस रेजीडेंसी पहुंचेगी, जहां पर्यटक लाइट एंड साउंड शो का आनंद ले सकेंगे। इसके बाद छतर मंजिल, ग्लोब पार्क, बेगम हजरत महल पार्क और जीपीओ से होते हुए यात्रा फूड वैली पर समाप्त होगी।

किराया और बुकिंग की जानकारी

लखनऊ दर्शन बस सेवा सात जनवरी से आमजन के लिए शुरू होगी। वयस्क यात्रियों के लिए किराया 500 रुपये प्रति व्यक्ति और 5 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए 400 रुपये रखा गया है। यात्रा के दौरान हल्का जलपान भी उपलब्ध कराया जाएगा।

Double the Fun on a Double-Decker Lucknow Experience

वेबसाइट पर मिलेगी टिकट बुकिंग की जानकारी

पर्यटकों को जोड़ने के लिए 31 जनवरी तक टिकट बुकिंग पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।लखनऊ दर्शन बस सेवा के लिए टिकट ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं। यात्री उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की आधिकारिक वेबसाइट
www.upstdc.co.in पर जाकर सुबह या शाम के टूर पैकेज के लिए अग्रिम बुकिंग कर सकते हैं।

शुभारंभ के मौके पर खास लोग रहेंगे मौजूद

बस को हरी झंडी दिखाने के अवसर पर मीडिया प्रतिनिधि, टूर एंड ट्रैवल सेक्टर से जुड़े लोग, पर्यटन और परिवहन विभाग के अधिकारी सहित कई गणमान्य लोग बस यात्रा का हिस्सा बनेंगे। ‘लखनऊ दर्शन’ सिटी टूर बस सेवा राजधानी को एक नए नजरिए से देखने का मौका देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button