लखनऊ, 6 जनवरी 2026:
राजधानी लखनऊ में पर्यटन को नई रफ्तार देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। मंगलवार सुबह 1090 चौराहे से ‘लखनऊ दर्शन’ इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस सेवा की शुरुआत हो गई। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह सिटी टूर बस सेवा सात जनवरी से आम लोगों और पर्यटकों के लिए नियमित रूप से शुरू होगी।
इस मौके पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि ‘लखनऊ दर्शन’ बस सेवा के जरिए एक ही यात्रा में शहर की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आधुनिक पहचान को करीब से देखने का मौका मिलेगा। यूपी राज्य पर्यटन विकास निगम की यह पहल पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ लखनऊ घूमने का नया और सहज अनुभव देगी। thehohalla news
बस के टिकट में छिपा है तुलसी पौधे का बीज
इसके दो टिकट मिलेंगे एक ई टिकट और दूसरा फिजिकल टिकट, फिजिकल टिकट की खास बात ये है कि ये हैंड मेड पेपर है। इसका उपयोग करने के बाद इसे फाड़कर गमले में डाल देंगे। उसमे पानी डाल देंगे। इस टिकट में तुलसी का बीज है जो गमले में जाकर पौधे का आकार लेने लगेगा। ये पौधा जब तक रहेगा आपकी यात्रा को याद दिलाता रहेगा।

दो मॉक ड्रिल के बाद शुरू हुई सेवा
पर्यटन मंत्री ने बताया कि दो सफल मॉक ड्रिल के बाद अब इस सेवा को औपचारिक रूप से शुरू कर दिया गया है। इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस से देश-विदेश से आने वाले सैलानी लखनऊ की विरासत, इमारतों और मशहूर स्थलों का दीदार कर सकेंगे। इससे न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि राजधानी की पहचान भी और मजबूत होगी। बस को रवाना किए जाने के मौके पर मीडिया प्रतिनिधि, टूर एंड ट्रैवल सेक्टर से जुड़े लोग, पर्यटन और परिवहन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
सुबह की बस सेवा का रूट
सुबह की बस सेवा 8:30 बजे से 11:30 बजे तक चलेगी। यात्रा 1090 चौराहे से शुरू होगी। बस राजभवन, जीपीओ और हजरतगंज होते हुए बेगम हजरत महल पार्क, ग्लोब पार्क और छतर मंजिल पहुंचेगी। इसके बाद ऐतिहासिक रेजीडेंसी में करीब 40 मिनट का ठहराव रहेगा।
रेजीडेंसी से निकलकर बस सिब्तैनाबाद इमामबाड़ा के रास्ते हजरतगंज पहुंचेगी, जहां विधानसभा भवन का भ्रमण कराया जाएगा। आगे राजभवन और कैथेड्रिल चर्च होते हुए बस यूपी दर्शन पार्क पहुंचेगी। यहां 30 मिनट रुकने के बाद आंबेडकर पार्क और गोमती रिवर फ्रंट से होते हुए यात्रा 1090 चौराहे पर समाप्त होगी। इस पैकेज में रेजीडेंसी और यूपी दर्शन पार्क का प्रवेश शुल्क शामिल है।

शाम की बस सेवा का रूट
शाम की बस सेवा चार बजे से सात बजे तक संचालित होगी। यात्रा 1090 चौराहे से शुरू होकर यूपी दर्शन पार्क पहुंचेगी, जहां 30 मिनट का ठहराव रहेगा। इसके बाद बस आंबेडकर पार्क, गोमती रिवर फ्रंट, कैथेड्रिल चर्च और राजभवन के रास्ते विधानसभा भवन जाएगी।
इसके बाद सिब्तैनाबाद इमामबाड़ा होते हुए बस रेजीडेंसी पहुंचेगी, जहां पर्यटक लाइट एंड साउंड शो देख सकेंगे। वहां से छतर मंजिल, ग्लोब पार्क, बेगम हजरत महल पार्क और जीपीओ होते हुए यात्रा फूड वैली पर समाप्त होगी।

किराया और बुकिंग
लखनऊ दर्शन बस सेवा सात जनवरी से आमजन के लिए शुरू होगी। वयस्कों के लिए किराया 500 रुपये और 5 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए 400 रुपये तय किया गया है। यात्रा के दौरान हल्का जलपान भी दिया जाएगा। https://thehohalla.com/double-the-fun-on-a-double-decker-lucknow-experience/
31 जनवरी तक टिकट बुकिंग पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। टिकट उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की वेबसाइट upstdc.co.in पर ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं।






