Lucknow City

कोहरा बना आफत : लखनऊ-दिल्ली की 4 फ्लाइट तीन दिन निरस्त, ट्रेनों की रफ्तार रुकी, पैसेंजर परेशान

विजिबिलिटी घटने और परिचालन संबंधी दिक्कतों के कारण उड़ानों का शेड्यूल बुरी तरह बिगड़ा, प्रमुख ट्रेनों पहुंच रहीं घंटों लेट, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

लखनऊ, 25 दिसंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ में घने कोहरे ने जनजीवन की रफ्तार थाम दी है। विजिबिलिटी घटने और परिचालन संबंधी दिक्कतों के कारण अमौसी एयरपोर्ट पर उड़ानों का शेड्यूल बुरी तरह बिगड़ गया है। अनेक विमान देरी से उड़ रहे हैं। सबसे अधिक असर लखनऊ-दिल्ली रूट पर पड़ा है। इस रूट पर एयर इंडिया ने लगातार तीन दिनों तक चार उड़ानें निरस्त करने का फैसला लिया है।

जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया की लखनऊ-दिल्ली के बीच चलने वाली उड़ान संख्या एआई-1821 और एआई-1524 तथा दिल्ली से लखनऊ आने वाली एआई-1720 और एआई-1717 को आज से 27 दिसंबर तक रद्द कर दिया गया है। कोहरे के साथ ही दिल्ली रूट पर बढ़े लोड और स्लॉट अव्यवस्था ने परेशानी दोगुनी कर दी है। बुधवार को ही दो दर्जन से अधिक उड़ानें प्रभावित रहीं। उनमें कई देर से पहुंचीं और घंटों लेट रवाना हो सकीं।

WhatsApp Image 2025-12-25 at 11.24.25 AM

सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही दम्माम के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान जो बुधवार को नियत समय से आठ घंटे तीस मिनट की देरी के बाद उड़ पाई। पुणे, अबुधाबी, दिल्ली, रियाद, मुंबई, हैदराबाद, बंगलुरु और इंदौर से लखनऊ आने वाली उड़ानों में 30 मिनट से लेकर छह घंटे तक की देरी दर्ज की गई। वहीं लखनऊ से हैदराबाद, दिल्ली, रियाद, इंदौर, गुवाहाटी, मुंबई और जयपुर जाने वाली उड़ानों को भी 30 मिनट से लेकर पांच घंटे तीस मिनट तक इंतज़ार करना पड़ा।

सिर्फ आसमान ही नहीं पटरी पर भी कोहरे का संकट उतना ही गहरा है। कई अहम ट्रेनों का समय पूरी तरह बिगड़ चुका है। गोरखधाम एक्सप्रेस 12 घंटे की देरी से पहुंची, जबकि सप्तक्रांति एक्सप्रेस 8 घंटे 55 मिनट और गरीब नवाज एक्सप्रेस करीब साढ़े चार घंटे लेट रहीं। लखनऊ मेल तीन घंटे, एसी एक्सप्रेस ढाई घंटे, चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट तीन घंटे, बेगमपुरा एक्सप्रेस सवा तीन घंटे और पद्मावत एक्सप्रेस भी लगभग तीन घंटे की देरी से चली। दिल्ली-अयोध्या छावनी एक्सप्रेस चार घंटे, फरक्का एक्सप्रेस सात घंटे और वैशाली एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से संचालित हुईं।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रह सकता है। ऐसे में परिवहन सेवाओं की रफ्तार सुचारू होने की उम्मीद फिलहाल कम दिखाई दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button